बरेली में 11वीं छात्राएं बनीं एक दिन की अधिकारी, पूजा गुप्ता ने संभाली सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक दिन के लिए अधिकारियों की भूमिका निभाई. छात्राओं ने कुर्सी पर बैठने के बाद फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 3:50 PM
an image

Bareilly News: राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (GGIC) की 11वीं की तीन छात्राओं ने एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका निभाई. इन छात्राओं में पूजा गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट, भूमिका गौतम सीडीओ और अनमता खान एक दिन के लिए एसपी देहात बनाई गई.

छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी देहात की कुर्सी पर बैठने के बाद फरियादियों की समस्याओं को सुना. साथ ही समस्याओं का निस्तारण भी कराया. इसके साथ ही अन्य विभागों के अफसरों का भी जिम्मा छात्राओं ने संभाला. छात्राओं ने अधिकारियों की भूमिका में विभागों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली.

महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ‘नायिका योजना’ के तहत बरेली में जीजीआईसी की छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया. कक्षा 11वीं की छात्रा अनमता खान को एक दिन के लिए एसपी देहात का जिम्मा सौंपा. उन्होंने एसपी देहात की कुर्सी पर बैठने के बाद महिला अपराध को खत्म करने और हर फरियादी की समस्या का समाधान का संकल्प लिया.

Also Read: Bareilly News: घनी आबादी में पटाखे बेचने पर सख्ती, 200 दुकानों पर पुलिस कार्रवाई का खतरा

इसके साथ ही एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने छात्राओं को पुलिस व्यवस्था से अवगत कराया. इसके साथ ही फरियादियों की समस्याओं के समाधान, अपराधियों पर लगाम और घटनाओं के खुलासे के बारे में भी जानकारी दी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version