Rajkummar Rao-Patralekhaa का वेडिंग इनविटेशन कार्ड वायरल, आज चंडीगढ़ में होगी शानदार शादी
Rajkummar Rao Wedding Invitation: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी इन-दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब कपल के शादी का इनविटेशन कार्ड सामने आया है.
Rajkummar Rao and Patralekhaa Wedding Invitaion: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा की लव स्टोरी एक फेयरी टेल की तरह है. दोनों अब कुछ ही घंटों में एक दूसरे के हो जाएंगे. चंडीगढ़ में कपल की वेडिंग का ग्रैंड सेलिब्रेशन चल रहा है. इस सेलिब्रेशन की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. अब दोनों का शादी का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस इनविटेशन कार्ड से एक बात तो साफ हो गया है कि दोनों 15 नवबंर को शादी के बंधन में बंधेंगे. राजकुमार राव और पत्रलेखा का वेंडिग कार्ड एक फैनपेज की ओर से शेयर किया गया है. शादी का कार्ड ब्लू कलर का है, जिसमें गोल्डन कलर से लिखा गया है. यह कार्ड पत्रलेखा की साइड का लग रहा है.
Everyone is invited in this beautiful wedding ceremony 🥺❤️(virtually😹) of #RajkummarRao #Patralekhaa pic.twitter.com/rXGnNhRWbn
— RINI (@Rajkummar_Times) November 14, 2021
कार्ड देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. इसके ऊपर शैंडलियर्स, कमल के फूल बने हैं. जिसमें लिखा हुआ है कि शादी सोमवार यानी 15 नवंबर को चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास में हो रहा है. इस कार्ड में पत्रलेखा और राजकुमार के मम्मी-पापा का नाम भी लिखा हुआ है.
Also Read: Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: राजकुमार राव से शादी करने जा रहीं एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल कौन हैं ?
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी शादी को काफी पर्सनल रखा है. बीते शुक्रवार दोनों की सगाई हुई थी. जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. इस दौरान राजकुमार ने घुटनों के बल बैठकर अपनी दुल्हनिया पत्रलेखा को प्रपोज किया. जिसके बाद पत्रलेखा बी नीचे बैठकर गई और दोनों ने रिंग इक्सेंज किया. उनकी शादी में कॉरियोग्राफर फराह खान, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जैसे लोग शामिल हुए.
Posted By Ashish Lata