राजकुमार राव की इतनी थी पहली सैलरी, घर के लिए की थी इन खास चीजों की शॉपिंग
नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर कॉमेडियन जाकिर खान के साथ बात करते हुए स्त्री एक्टर ने खुलासा किया कि वह जब 8 वीं क्लास में थे, जब वह अपने घर पर एक छोटी लड़की को डांस ट्यूशन देते थे.
एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में राजकुमार एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे जैसी अभिनेत्रियों के साथ नोयर ड्रामा में नजर आएंगे, जिसे शुरुआती सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है जो इससे पहले मर्द को दर्द नहीं होता और वेब सीरीज रे जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया.
इतनी थी राजकुमार राव की सैलरी
नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर कॉमेडियन जाकिर खान के साथ बात करते हुए स्त्री एक्टर ने खुलासा किया कि वह जब 8 वीं क्लास में थे, जब वह अपने घर पर एक छोटी लड़की को डांस ट्यूशन देते थे. राजकुमार राव ने कहा कि उन्हें फीस के तौर पर 300 रुपये मिलते थे. जब उन्हें अपनी सैलरी मिली तो उन्होंने घर के लिए किराने का सामान खरीदा था.
राजकुमार राव ने साझा किया किस्सा
राजकुमार राव ने खुलासा किया, “मुझे अभी भी याद है, मैं ताइक्वांडो करता था. मैं राष्ट्रीय स्तर का स्वर्ण पदक विजेता था. इस बीच मैंने डांस भी चुना था. हमारा एक ग्रुप था और हम स्टेज पर डांस करते थे. इसलिए मैंने डांस की ट्यूशन भी देना शुरू कर दी. मैंने पहली बार 8वीं कक्षा में पैसा कमाया था. मैं एक छोटी बच्ची को उसके घर पर सिखाया करता था और मुझे 300 रुपये मिलते थे. जब मैंने अपना पहला 300 रुपये कमाया. मैं घर के लिए किराना खरीदने गया था. मैंने सब कुछ कम मात्रा में खरीदा. मुझे आधा किलो दाल दो, मुझे यह और यह दो. मुझे चावल और चीनी दो. मैंने इसे घर पर दिया.”
Also Read: EXCLUSIVE: अब दोस्ती के खाते में फिल्में नहीं करूंगा- राजकुमार राव
इस वजह से ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ को कहा ‘हां’
‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ को हां कहने को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत में राजकुमार राव ने कहा,” मुझे ना कहने की कोई वजह नहीं दिखी.जबरदस्त स्क्रिप्ट,नेटफ्लिक्स साथ में है. निर्देशक श्रीराम राघवन भी इस फ़िल्म से जुड़े हैं.बहुत अलग तरह की कॉमेडी है. मुझे लगा कि मुझे ये करना चाहिए. स्क्रिप्ट को पढ़ने के तुरंत बाद ही मैंने फ़िल्म को हां कह दिया.”