साहिबगंज : तुषार मंडल हत्याकांड के विरोध में रहा बंद राजमहल बाजार

मालूम हो कि 25 दिसंबर की शाम को लापता हुए तुषार का शव 26 दिसंबर के सुबह थाना क्षेत्र के मंडई बेगमपुरा रेल फाटक से 100 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक किनारे मिला था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 5:33 AM

साहिबगंज : राजमहल के चर्चित तुषार मंडल हत्याकांड का एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कांड का उद्भेदन नहीं होने और अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर होने पर बुधवार को राजमहल बाजार स्वत: सुबह से बंद रहा. सभी व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर बाजार बंद का समर्थन किया. होटल बंद रहने के कारण लोगों को भोजन तक नहीं मिला. वहीं, छिटपुट वाहनों का परिचालन हुआ. व्यवसायियों की ओर से सफल बंदी किये जाने पर लोगों ने व्यवसायियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. बंदी शांतिपूर्ण रहा. वहीं, मंगलवार देर शाम को मशाल जुलूस निकालकर नगर भ्रमण व कैंडल जलाकर गांधी चौक पर तुषार मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी थी.

क्या है मामला

मालूम हो कि 25 दिसंबर की शाम को लापता हुए तुषार का शव 26 दिसंबर के सुबह थाना क्षेत्र के मंडई बेगमपुरा रेल फाटक से 100 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक किनारे मिला था. शव बरामदगी के तीन बाद मृतक की बाइक भी बरामद हुई. पर घटना का उद्भेदन नहीं होने के कारण परिजन व लोगों में काफी असंतोष है. जनता भय के माहौल में है. इससे पूर्व तीनपहाड़ बाजार के व्यवसायियों ने भी बाजार बंद कर कार्रवाई की मांग की थी. शव बरामदगी के बाद मृतक के मामा आरएसएस के नगर कार्यवाह प्रीतम राय उर्फ कुमुद राय के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. इधर, एसआइटी टीम के नेतृत्वकर्ता सह एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि पुलिस तकनीकी विभाग के सहयोग से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

Also Read: सीएम के प्रेस सलाहकार समेत अन्य के ठिकानों पर छापे, साहिबगंज डीसी व विनोद सिंह के घर मिले लाखों रुपए

Next Article

Exit mobile version