16 करोड़ रुपये से सुदृढ़ होगी राजनगर-जुगसलाई तक की सड़क, झारखंड के विकास पर क्या बोले मंत्री चंपई सोरेन
Jharkhand News: मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है. इसी कड़ी में जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए सोसोडीह में एक मेसो अस्पताल का शिलान्यास किया गया है. अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी.
Jharkhand News: झारखंड के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के राजनगर व गम्हरिया प्रखंड में लगभग 224.8 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. 54.12 लाख रुपये के तालाब की तीन योजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है. इसी कड़ी में जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए सोसोडीह में एक मेसो अस्पताल का शिलान्यास किया गया है. अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही सभी प्रकार की जांच की भी व्यवस्था रहेगी. मंत्री ने जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था किये जाने की बात कहते हुए कहा कि सरायकेला में एक सौ बेड अस्पताल निमार्ण की स्वीकृति दे दी गयी है.
तीन तालाबों का उद्घाटन
मंत्री चंपई सोरेन ने सबसे पहले जयकान में गंजीया बराज की दोनों तरफ से निकलने वाले कैनाल का शिलान्यास किया. इसके बाद राजनगर के सोसोडीह में आयोजित शिलान्यास समारोह में 5.80 करोड़ की लागत से मेसो अस्पताल, समेकित जनजाति विकास अभिकरण द्वारा पीसीसी सड़क, जाहेरत्थान घेराबंदी का शिलान्यास किया, जबकि 54.12 लाख की लागत से भू संरक्षण विभाग द्वारा जीर्णोद्वार किये गये तीन तालाबों का उद्घाटन किया.
सड़क का किया शिलान्यास
आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने बहुप्रतीक्षित हेंसल से महुलडीह होते हुए आदित्यपुर तक 73 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया, जबकि राजनगर से जुगसलाई तक 16 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का सुढृढ़ीकरण कार्य का आधारशिला रखी. मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरू, कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर के अलावा कई अन्य उपस्थित थे.
Also Read: महंगाई मुक्त भारत अभियान: झारखंड कांग्रेस का राजभवन के समक्ष धरना, नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना
विकास के पथ पर अग्रसर है राज्य
आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है. इसी कड़ी में जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए सोसोडीह में एक मेसो अस्पताल का शिलान्यास किया गया है. अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही सभी प्रकार की जांच की भी व्यवस्था रहेगी. मंत्री ने जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था किये जाने की बात कहते हुए कहा कि सरायकेला में एक सौ बेड अस्पताल निमार्ण की स्वीकृति दे दी गयी है, जबकि गम्हरिया सीएचसी को निजी कंपनी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. सोसोडीह में मेसो अस्पताल का निमार्ण किया जा रहा है. पिछले 15 वर्षों में भाजपा ने यहां शासन किया, परंतु राज्य का अपेक्षित विकास नहीं कर पायी है. झामुमो सरकार में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है. किसानों को कैनाल से पानी पहुंचाया जाएगा, ताकि किसान अपने खेतों को सालभर में तीन बार खेती कर सकें. जिन खेतों में कैनाल से पानी नहीं जा पायेगा, वहां पर पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जाएगा. योजना से राजनगर व गम्हरिया के आधा दर्जन पंचायतों के खेतों में पानी पहुंचेगा.
पिछड़ी जाति के लिए आवासीय विद्यालय
आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि गम्हरिया प्रखंड के नुवागढ़ में पिछड़ी जाति का आवासीय विद्यालय का निमार्ण किया जाएगा. इसकी स्वीकृति दे दी गयी है. जल्द ही इसका शिलान्यास किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि ये सरकार आंदोलनकारियों की सरकार है. कार्यक्रम को डीसी अरवा राजकमल ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला में विकास काफी तेजी से हो रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है. कार्यक्रम को आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरू ने भी संबोधित किया.
रिपोर्ट: प्रताप मिश्रा