विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी
जिला प्रशासन मल्टीपल ड्रॉप गेट और सर्विलांस कैमरों से दीक्षांत समारोह की निगरानी कर रहा है. बताया जा रहा है कि आज दीक्षांत समारोह पर विश्व भारती के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों को कार्यक्रम स्थल के विभिन्न द्वारों पर स्वयंसेवकों के रूप में रखा गया है.
बोलपुर, मुकेश तिवारी. वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था में शामिल होगा. एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार, आगामी 4-5 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. ये बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बोलपुर स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहीं. वह बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
सुरक्षा व्यवस्था कर दी गयी है कड़ी
दीक्षांत समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार भी मौजूद थे. दोनों ही केंद्रीय मंत्री सुबह 9 बजे विश्वविद्यालय के अमरकुंज में विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. रक्षा मंत्री के दो दिवसीय दौरे को लेकर जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
सर्विलांस कैमरों से दीक्षांत समारोह की निगरानी
जिला प्रशासन मल्टीपल ड्रॉप गेट और सर्विलांस कैमरों से दीक्षांत समारोह की निगरानी कर रहा है. बताया जा रहा है कि आज दीक्षांत समारोह पर विश्व भारती के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों को कार्यक्रम स्थल के विभिन्न द्वारों पर स्वयंसेवकों के रूप में रखा गया है.
सिर्फ 2021 के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह
विश्व भारती के अधिकारियों ने छात्र आंदोलन का हवाला देते हुए पिछले साल दिसंबर में दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया था. इस साल का दीक्षांत समारोह केवल वर्ष 2021 के छात्रों के लिए है. यहां तक कि देशिकोट्टम, गगन-अवान पुरस्कार भी इस बार नहीं दिये जा रहे हैं.
छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
दीक्षांत समारोह से पहले सुबह से ही पूरे विश्वविद्यालय में छात्रों ने विरोध में पोस्टर साट दिये. इससे विश्व भारती परिसर में तनाव उत्पन्न हो गया. पोस्टर में विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को निशाने पर लिया गया है. ‘वीसी विद्युत चक्रवर्ती दूर हटो’ के नारे लगाये गये. विरोध कर रहे छात्रों ने दीक्षांत समारोह के बहिष्कार का भी आह्वान किया.