Bengal Election 2021 : चुनाव प्रचार में राजनाथ सिंह ने किया Sourav Ganguly का जिक्र, कहा- चुनाव में छक्का लगाएगी बीजेपी
Sourav Ganguly latest news, bengal chunav 2021 : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में मेदिनीपुर की एक रैली में सौरव गांगुली का जिक्र किया है. राजनाथ सिंह ने अपने भाषम में कहा कि सौरव गांगुली की तरह ही बंगाल में बीजेपी छक्का लगाएगी. राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में ममता बनर्जी सरकार को भी घेरा.
Bengal Chunav 2021 : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में मेदिनीपुर की एक रैली में सौरव गांगुली का जिक्र किया है. राजनाथ सिंह ने अपने भाषम में कहा कि सौरव गांगुली की तरह ही बंगाल में बीजेपी छक्का लगाएगी. राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में ममता बनर्जी सरकार को भी घेरा.
मेदिनीपुर में बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन में जनसभा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बंगाल में जिस तरह से सौरव गांगुली छक्का लगाते थे, उसी तरह बीजेपी भी छक्का लगाएगी. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि यहां पर कटमनी और तौलाबाजी की सरकार है. बीजेपी के आने के बाद तौलेबाजों को बाहर किया जाएगा.
ममता के चोट पर कही ये बात- इससे पहले, राजनाथ सिंह ने मेदिनीपुर की सभा में कहा कि नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी को लगी चोट पर जांच एजेंसियों की रिपोर्ट से साफ है कि सुरक्षा में चूक की वजह से दुर्घटना हुई है. ये उनकी हताशा का ही परिणाम है कि उस चोट के लिए भाजपा को लांछित करने की कोशिश की जा रही है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. दासपुर की रैली में राजनाथ सिंह ने कहा कि बंगाल में कटमनी की दादागीरी नहीं चलेगी और अब सरकार को जाना होगा
सौरव गांगुली राजनीतिक में नहीं आने का लिया है फैसला- बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले सौरव गांगुली के बीजेपी में आने की अटकलें लग रही थी, लेकिन उन्होंने राजनीतिक में नहीं आने की बात कही. सौरव गांगुली ने कहा कि वे राजनीति में नहीं आएंगे और क्रिकेट के लिए काम करेंगे. वर्तमान में सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष भी हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra