आगामी 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही यूपी की सियासत गरमाने लगी है. यूपी को साधने के लिए पूर्वांचल फतह पर सबकी निगाहें है. इसी कड़ी में बीजेपी ने काशी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को जीत का फॉर्मूला बताने के लिए बीजेपी राजनाथ सिंह को एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर भेज रही है.
जानकारी के अनुसार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय जौनपुर दौरे पर आएंगे. यहां पर वे 27 नवंबर को काशी प्रांत के 16 जिलों और विधानसभा की 71 सीट के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे.
जौनपुर के टीडी कॉलेज में काशी प्रांत के 16 जिलों के 29 हजार 500 बूथ अध्यक्षो को शामिल होने के लिए कहा गया है. 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये बैठक महत्वपूर्ण है. बीजेपी के लिए पूर्वांचल कितना मायने रखता है, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ समय पहले दो बड़ी बैठकें वाराणसी में बीएल सन्तोष और गृहमंत्री अमित शाह ले चुके है.
बीजेपी काशी प्रांत के क्षेत्रिय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव को जीतने के लिए बूथ अध्यक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. सभी का मानना है कि अगर बूथ पर विजय हुई तो चुनाव में जीत पक्की है. जौनपुर में आयोजित पार्टी की बूथ अध्यक्ष की बैठक में सभी बूथ अध्यक्षो की मौजूदगी सुनिचित होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बीजेपी का मानना है कि चुनाव रैलियों में नही बल्कि बूथ पर लड़ा जाता है. बूथ अध्यक्ष का पहला दायित्व है. बूथ जीतने के लिए बूथ पर सामाजिक समीकरण का विशेष ध्यान रखना होता है और इसके लिए बूथ समिति , पन्ना प्रमुख को भी अपना 100 प्रतिशत देना होता है.
रिपोर्ट : विपिन सिंह