24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग में शस्त्र पूजा के बाद चीन को राजनाथ का सख्त संदेश, बोले- भारत की एक इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे

Bengal news, Kolkata news : सीमा पर चीन से चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर रविवार (25 अक्टूबर, 2020) सुबह बंगाल के दार्जिलिंग स्थित सुकना सैन्य कैंप में अत्याधुनिक हथियारों की पूजा की और चीन को सख्त संदेश दिये हैं. रक्षा मंत्री ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी हमारी सेना किसी को नहीं लेने देगी. इस दौरान सुकना युद्ध स्मारक में शस्त्र पूजा करने के बाद श्री सिंह शहीदों को भी श्रद्धांजलि दिये.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : सीमा पर चीन से चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर रविवार (25 अक्टूबर, 2020) सुबह बंगाल के दार्जिलिंग स्थित सुकना सैन्य कैंप में अत्याधुनिक हथियारों की पूजा की और चीन को सख्त संदेश दिये हैं. रक्षा मंत्री ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी हमारी सेना किसी को नहीं लेने देगी. इस दौरान सुकना युद्ध स्मारक में शस्त्र पूजा करने के बाद श्री सिंह शहीदों को भी श्रद्धांजलि दिये.

सिक्किम में चीन की सीमा के पास नवनिर्नित सड़क का उद्घाटन करने के लिए 2 दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम दार्जिलिंग पहुंचे राजनाथ सिंह ने सैनिकों को भी संबोधित किया और उनका हौसला बढ़ाया है. रक्षा मंत्री ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय सेना किसी को भी हमारे देश की एक इंच भी जमीन नहीं लेने देगी. इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उनके साथ मौजूद थे.

Undefined
दार्जिलिंग में शस्त्र पूजा के बाद चीन को राजनाथ का सख्त संदेश, बोले- भारत की एक इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे 2

रक्षा मंत्री श्री सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत चाहता है कि तनाव खत्म हो और शांति स्थापित हो, लेकिन कभी- कभी नापाक गतिविधियां होती है. मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हमारी सेना भारत की एक इंच जमीन भी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में लद्दाख में भारत- चीन सीमा पर जो कुछ भी हुआ और जिस तरह से हमारे जवानों ने बहादुरी से जवाब दिया, इतिहासकार हमारे जवानों की वीरता और साहस के बारे में सुनहरे शब्दों में लिखेंगें.

सिक्किम में बीआरओ द्वारा निर्मित एक एक्सल रोड का ई- उद्घाटन करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि 19.35 किलोमीटर लंबे वैकल्पिक एनएच 310 का निर्माण करके, बीआरओ ने पूर्वी सिक्किम के निवासियों एवं सेना की आकांक्षाओं को पूरा किया है. बीआरओ द्वारा सिक्किम के अधिकांश सीमावर्ती सड़कों का डबल लेन में अपग्रेडेशन किया जा रहा है. इसमें से ईस्ट सिक्किम में 65 किलोमीटर सड़क निर्माण-कार्य प्रगति पर है तथा 55 किलोमीटर सड़क निर्माण योजना के तहत है.

Also Read: Dussehra 2020, vijayadashami 2020: कोविड-19 संकट की वजह से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर नहीं होगा विजया मिलन

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश में पूर्वोत्तर राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीआरओ के पास पूर्वोत्तर क्षेत्र में कुल 8090 किमी लंबी सड़के हैं. इनमें से 5734 किमी सड़कें निर्माण योजना में हैं. नॉर्थ सिक्किम में भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत ‘मंगन-चुगथांग-यूमेसेमडोंग’ और ‘चुगंथांग-लाचेन-जीमा-मुगुथांग-नाकुला’ तक 225 किलोमीटर डबल लेन सड़क का निर्माण कार्य नियोजित है. ये कार्य 9 पैकेजों में नियोजित किये गये हैं, जिनकी अनुमानित लागत 5710 करोड़ रुपये है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें