Loading election data...

Rajouri Encounter : अलीगढ़ का लाल राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद , 8 दिसंबर को सजना था सेहरा

जम्मू - कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए अलीगढ़ के टप्पल के गांव नगरिया गौरोला निवासी 24 साल के पैरा कमांडो सचिन लौर शहीद हो गए हैं. देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सचिन की 8 दिसंबर को शादी थी.

By अनुज शर्मा | November 23, 2023 8:15 PM
an image

अलीगढ़ : जम्मू – कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए अलीगढ़ के अलीगढ़ के टप्पल के गांव नगरिया गौरोला निवासी 24 साल के पैरा कमांडो सचिन लौर शहीद हो गए हैं. देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सचिन की 8 दिसंबर को शादी थी.मथुरा के माट में उनकी बारात जानी थी. परिवार में शादी की खुशियों और तैयारी के बीच उनकी शहादत की सूचना पहुंचने पर इलाके में कोहराम मच गया है. बलिदानी सचिन का पार्थिव शरीर शुक्रवार को टप्पल पहुंचेगा. यहां राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गुरुवार को इस बलिदानी के परिजनों को बेटे के बलिदान की खबर मिली तो दुखों का पहाड़ टूट गया. किसान पिता रमेश चंद और मां भगवती देवी सदमा के कारण बेहोश अवस्था में पहुंच गए.सचिन लौर के बड़े भाई विवेक लौर भी भारतीय जल सेना (नेवी) में है. सचिन लौर 20 मार्च 2019 को आर्मी में भर्ती हुए थे. 2021 में स्पेशल फोर्स में कमांडो बन गए. वर्तमान में राजौरी के पैरा टू रेजीमेंट में तैनात थे.राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ से पहले सचिन ने बड़े भाई विवेक से फोन पर बात की थी. उनको बताया था कि सब कुछ ठीक है. ऑपरेशन चल रहा है.भाई से वादा किया था कि आपरेशन के बाद बात करेंगे. इसके बाद फिर बात नहीं हो सकी. गौरतलब है कि राजौरी के कालाकोट के बाजिमाल में बुधवार को हुई मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के 9 पैरा कमांडो रेजिमेंट के दो अधिकारियों सहित चार जवान शहीद हो गए हैं.पैरा कमांडो सचिन भी शामिल है.

Also Read: Rajouri Encounter : पैतृक गांव में हुआ शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का अंतिम संस्कार, मां ने मंत्री को दी ये नसीहत

Exit mobile version