कोयला कारोबारी राजू झा हत्याकांड का झारखंड कनेक्शन, बंगाल पुलिस के हाथ लगी बड़ी जानकारी

पुलिस का अनुमान है कि संभवत: झारखंड से ही हत्यारों को इस घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था? हालांकि अभी तक किसी भी आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2023 2:14 PM

बंगाल के कोयला कारोबारी राजू झा हत्याकांड की गुत्थी एसआईटी अब तक सुलझा नहीं सकी है. जबकि, इस घटना को हुए पांच दिन बीत गये हैं. अब इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिस दिन हत्या की घटना हुई उसी दिन सुबह हत्यारों द्वारा प्रयुक्त नीले रंग की कार झारखंड गई थी और वहां से शाम को लौटी थी.

पुलिस का अनुमान है कि संभवत: झारखंड से ही हत्यारों को इस घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था? हालांकि अभी तक किसी भी आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी है. केवल सीसीटीवी फुटेज में उक्त कार को जाते और आते देखा गया है. पुलिस ने ये भी आशंका जतायी है कि संभवतः अपराधी झारखंड से आयें हो और घटना को अंजाम देने के बाद से कार को शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन के पास छोड़ कर ट्रेन से फरार हो गयें हो.

क्या है मामला

ज्ञात हो कि कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या कुछ दिन पहले गोली मारकर कर दी गयी थी. उस वक्त वो दुर्गापुर से कोलकाता रहे थे. राजू अपने सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार के सामने वाली सीट पर बैठे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तभी पीछे से एक नीले रंग की कार आई और उस कार से दो बदमाश उतरकर सीधे राजू झा पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी नीले रंग की कार में बैठकर कोलकाता की तरफ तेज गति से फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version