राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए अमिताभ बच्चन ने भेजा खास संदेश, कहा-राजू उठो…, जानें पूरा मैसेज
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उनके परिवार वाले उनके लिए हर संभव प्रयास कर रहे है कि वो होश में आ जाए. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने राजू के लिए एक ऑडियो मैसेज भेजा, जो काफी दिल छूने वाला है.
Raju Srivastava Health: अपनी कामेडी से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में कोई खास सुधार होता नहीं दिख रहा है. राजू के लिए उनके फैंस से लेकर परिवार हर कोई लगातार प्रार्थना कर रहा है. 11 डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके जल्दी ठीक होने के लिए ऑडियो मैसेज भेजा है.
राजू श्रीवास्तव की हालत
राजू श्रीवास्तव के लिए अमिताभ बच्चन का ये मैसेज भावुक कर देने वाला है. आज तक के मुताबिक, राजू के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे एम्स के एक डॉक्टर ने उनके परिवार वालों को सुझाया कि भले ही वो बेहोश हो, लेकिन हो सकता है वो आसपास की आवाज सुन रहे है.
राजू को अमिताभ बच्चन ने भेजा मैसेज
ऐसे में किसी ऐसे इंसान की आवाज उन्हें सुनाई जाए, जिसे वो काफी पसन्द करते हो, तो हो सकता है कि वो रेस्पॉन्ड करने लगे. तभी उनके परिवार वालों को अमिताभ बच्चन का ख्याल आया क्योंकि राजू, बिग बी के बहुत बड़े फैन है और उन्हें अपना आदर्श मानते है. जिसके बाद अमिताभ बच्चन से उनके परिवार वालों ने ऑडियो मैसेज भेजने के लिए कहा, जिसे वो राजू को सुना सके. ये मैसेज है, राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है.
Also Read: Raju Srivastava Love Story: राजू श्रीवास्तव की ऐसी रही है लव लाइफ!पढ़ें कैसे मिला कॉमेडियन को सच्चा प्यार
राजू के परिवार वालों का बयान
गौरतलब है कि हाल ही में राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों ने बयान जारी कर कहा, ‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर बनी हुई है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. निरंतर प्यार और समर्थन के लिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद.’ उनके परिवार ने लोगों से किसी प्रकार की अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है.बता दें कि सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, राजू की हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उन्हें होश नहीं आया है.