राज्यसभा चुनाव : तृणमूल ने तय किये प्रत्याशी, ये होंगे तृणमूल उम्मीदवार

मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की रिक्त पांच सीटों के लिये इस महीने होने वाले चुनाव के लिये अर्पिता घोष, मौसम नूर, दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी को उम्मीदवार बनाने की रविवार को घोषणा की.

By Pritish Sahay | March 9, 2020 6:29 AM

कोलकाता : मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की रिक्त पांच सीटों के लिये इस महीने होने वाले चुनाव के लिये अर्पिता घोष, मौसम नूर, दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी को उम्मीदवार बनाने की रविवार को घोषणा की. सुुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया कि उन्हें इस बात का गर्व है कि महिला सशक्तीकरण के उनके निरंतर प्रयासों के तहत नामित किये गये तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों में आधी महिलाएं हैं. गौरतलब है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस फैसले का एलान किया है. मौसम नूर को पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मालदा उत्तर सीट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अर्पिता घोष बालुरघाट और त्रिवेदी बैरकपुर सीट से चुनाव हार गये थे.

बख्शी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कोलकाता दक्षिण से जीत हासिल की थी, हालांकि उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. राज्य में राज्यसभा की पांच सीटों के लिये 26 मार्च को चुनाव होना है. पांचवीं सीट पर राज्य में माकपा-कांग्रेस गठबंधन की कड़ी परीक्षा होगी. विधानसभा में विभिन्न दलों के संख्या बल के अनुसार तृणमूल कांग्रेस को उच्च सदन में चार सीटें मिलेंगी जबकि पांचवीं सीट माकपा-कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार को जीत मिलेगी.

अगले दो जून को राज्य से राज्यसभा के पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. इसमें तृणमूल कांग्रेस के योगेन चौधुरी, केडी सिंह, अहमद हसन इमरान और मनीष गुप्त शामिल हैं.जबकि माकपा से बहिष्कृत ऋतब्रत बनर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऋतब्रत इन दिनों तृणमूल कांग्रेस से निकट बताये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि माकपा और कांग्रेस अगर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ते हैं तो एक सीट पर उनके उम्मीदवार की जीत पक्की है. अभी तक कांग्रेस या माकपा की ओर से उम्मीदवार तय नहीं है.

बताया जा रहा है कि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी इस मामले में कांग्रेस आलाकमान से बात करने वाले हैं. हालांकि माकपा के सूत्र बताते हैं कि येचुरी के नाम पर अभी संशय बना हुआ है. दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से आलाकमान के पास कोई नाम नहीं दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों प्रदीप भट्टाचार्य और अभिषेक मनु सिंघवी के निर्वाचन के लिए टीएमसी का समर्थन लिया था.

Next Article

Exit mobile version