15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : तृणमूल के उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी, सुब्रत बख्शी ने नामांकन दाखिल किया

Rajya Sahba Election : trinamool candidates dinesh trivedi and subrata bakshi files nomination : राज्यसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. दोनों ने राज्य विधानसभा में अपना पर्चा दाखिल किया.

कोलकाता : राज्यसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. दोनों ने राज्य विधानसभा में अपना पर्चा दाखिल किया.

तृणमूल के एक नेता ने कहा कि पार्टी के दो अन्य उम्मीदवार अर्पिता घोष और मौसम नूर ने बुधवार को अपना पर्चा दाखिल नहीं किया, क्योंकि कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी बाकी हैं. वे जल्द ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगीं.

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. नूर पिछले साल के लोकसभा चुनाव में मालदा उत्तर सीट से चुनाव हार गयीं थीं, जबकि घोष बालुरघाट और दिनेश त्रिवेदी बैरकपुर सीट से चुनाव हार गये थे.

सुब्रत बख्शी ने कोलकाता दक्षिण सीट से चुनाव नहीं लड़ा था. इस सीट पर उन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. पश्चिम बंगाल की पांच सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें