13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krrish 4: राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया- ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू

कृष को एक सफल फिल्म माना जाता है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसने कई पुरस्कार भी जीते. कृष को एक रोमांचक और मनोरंजक फिल्म माना जाता है. अब कृष 4 कब आएगा, इसपर राकेश रोशन ने बड़ी बात कही है.

Krrish 4: फिल्म निर्माता राकेश रोशन की फिल्म कृष सुपरहिट थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसमें ऋतिक रोशन ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म कृष के बारे में है, जो एक सुपरहीरो है जो अपने अद्भुत शक्तियों का उपयोग दुनिया को बचाने के लिए करता है. कृष 4 का दर्शक काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है. अब इसपर राकेश रोशन ने अपडेट दिया है, जो इस फिल्म के फैंस जरूर जानना चाहेंगे.

कृष 4 कब आएगी ?

कृष को एक सफल फिल्म माना जाता है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसने कई पुरस्कार भी जीते. कृष को एक रोमांचक और मनोरंजक फिल्म माना जाता है, जिसमें ऋतिक रोशन का शानदार अभिनय है. अब कृष 4 कब आएगी, इसपर इंडिया टुडे से बातचीत में राकेश रोशन ने कहा, हो यह रहा है कि दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में वापस नहीं आ रहे हैं, तो यह मेरे लिए एक बड़ा सवालिया निशान है. कृष एक बड़ी फिल्म बनने जा रही है. दुनिया छोटी हो गई है और आजकल के बच्चे हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्में देखने के आदी हो गए हैं, जो 500-600 मिलियन डॉलर के बजट पर बनती हैं. इस बीच, हमारे पास इसकी तुलना में 200-300 करोड़ का छोटा बजट है.

राकेश रोशन बोले- एक साल तक तो बिल्कुल नहीं…

राकेश रोशन ने आगे कहा, “फिल्म को वो लुक कैसे देना है? मैं 10 एक्शन सीक्वेंस के बजाय 4 कर सकता हूं, लेकिन वो एक्शन क्वालिटी के साथ मेल खाना चाहिए. VFX क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. हम देख रहे हैं कि बजट और प्रोडक्शन लागत कैसे बनी रह सकती है. इन दिनों रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में अच्छी नहीं चल रही हैं… हम आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, आज की स्थिति को देखते हुए जहां फिल्में अच्छी नहीं चल रही हैं और कलेक्शन प्रोडक्शन लागत से मेल नहीं खा रहे हैं, हम इसपर तुरन्त काम नहीं करेंगे. एक साल तक तो बिल्कुल नहीं. शायद उसके बाद.”

Also Read: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection:फिल्म ने 7 दिन में कमाए 70 करोड़, 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी मूवी

फाइटर में ये किरदार निभाएंगे ऋतिक

इन दिनों ऋतिक रोशन में अपनी आगामी और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. मूवी में उनके साथ दीपिका पादुकोण है. दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे है. ‘फाइटर’ ऋतिक रोशन के किरदार शमशेर पठानिया या पैटी के देश के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट बनने के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है. दूसरी ओर दीपिका भी एक फाइटर पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी. ऋतिक पिछले बार सैफ अली खान, राधिका पाटे, रोहित सराफ और योगिता बिहानी के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

सिद्धार्थ आनंद के साथ पहले काम कर चुके है ऋतिक रोशन

सिद्धार्थ आनंद के साथ फाइटर ऋतिक की तीसरी फिल्म होगी. उन्होंने पहले टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के सह-कलाकार बैंग बैंग (2014), और वॉर (2019) के लिए सहयोग किया था. फाइटर भी पहली बार है जब ऋतिक और दीपिका स्क्रीन साझा कर रहे हैं. इसके अलावा, यह ‘भारत की पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी’ होने का भी वादा करती है. यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋतिक, सबा आजाद को डेट कर रहे है. इन दिनों कपल अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में छुट्टियां मना रहे हैं. ऋतिक और सबा काफी समय से एक साथ हैं और अक्सर फिल्म पार्टियों, कार्यक्रमों के साथ-साथ लंच और डिनर आउटिंग पर एक साथ देखे जाते हैं. सबा के साथ उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी की भी अच्छी बॉन्डिंग है.

Also Read: आलिया भट्ट ने बताया रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी के शादी सीन और उनकी असल शादी में क्या बातें थी एक जैसी…

दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्में

दीपिका पादुकोण के पास कुछ और दिलचस्प प्रोजेक्ट भी हैं. उनकी झोली में अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी के साथ नाग अश्विन की पैन इंडिया फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ है. इसके अलावा, उनके पास रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे स्टारर और सुपर-हिट फिल्म, ‘द इंटर्न’ का भारतीय रूपांतरण भी पाइपलाइन में है. वह रोहित शेट्टी के पुलिस ब्रह्मांड, ‘सिंघम 3’ का भी हिस्सा होंगी.

Also Read: Gadar 2: सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू सिमरत कौर ने बोल्ड सीन के लिए ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये जिंदगी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें