Rishi Kapoor के निधन से सदमे में Rakesh Roshan, कहा- मैंने उसे दिल्ली जाने से रोका था लेकिन…
Rakesh Roshan on Rishi Kapoor death: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर का बीते 30 अप्रैल को निधन हो गया था. ऋषि कपूर पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे. 2018 में ऋषि कपूर को बोन मैरो कैंसर हुआ था. वह अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे और पिछले साल ही भारत लौटे थे. उनके निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर का बीते 30 अप्रैल को निधन हो गया था. ऋषि कपूर पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे. 2018 में ऋषि कपूर को बोन मैरो कैंसर हुआ था. वह अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे और पिछले साल ही भारत लौटे थे. उनके निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है. ऋषि कपूर का परिवार और फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. राकेश रोशन भी ऋषि कपूर को बेहद मिस कर रहे हैं.
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि, वह ऋषि के निधन से काफी दुखी हैं और वह इसे भुला नहीं पा रहे हैं. साथ ही वह इस बात को लेकर भी काफी गुस्सा हैं कि उन्होंने उनकी बात नहीं मानी.
राकेश रोशन ने कहा, ‘हम दोनों को कैंसर था, हालांकि दोनों को अलग था. मुझे जानकारी थी कि हमें बहुत जल्दी इंफेक्शन हो सकता है. जब मुझे चिंटू (ऋषि कपूर) ने बताया था कि वह एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं तो मैंने उसे रोका. लेकिन वह फिर भी गया और वहां उसकी तबीयत बिगड़ गई.’
राकेश रोशन ने इस बात का भी खुलासा कि जब वह ऋषि कपूर से मिलने अस्पताल गये थे तो उन्होंने माना था कि उन्हें दिल्ली नहीं जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि, मुझे इस बात का बेहद दुख है कि मेरा दोस्त अब हमारे बीच नहीं है.
Also Read: Rishi Kapoor की अस्थियों का विसर्जन, रणबीर, आलिया, नीतू और रिद्धिमा रहे मौजूद
अपने प्रिय दोस्त के निधन को याद करते हुए राकेश रोशन ने कहा,’ उस दिन सुबह से ही मुझे अजीब लग रहा था. मैंने रणधीर (रणधीर कपूर) को फोन किया था लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद मैंने रणबीर कपूर को फोन किया तो उसने मुझे ऋषि के बारे में जानकारी दी. मैं ऋषि की निधन की खबर सुनकर पूरी तरह टूट गई थी. वह यारों का यार था. मेरा यार ऐसे चला जाएगा मैंने कभी सोचा नहीं था.’ उन्होंने बताया था कि मुझे रणबीर को सांत्वना देना चाहिए था लेकिन वह मेरा हौसला बढ़ा रहे थे.
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ. ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के मंझले बेटे थे. इनके दो भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर, दोनों ही बॉलीवुड के अभिनेता हैं. ऋषि कपूर की शादी अभिनेत्री नीतू सिंह से सन् 1980 में हुई थी. ऋषि कपूर ने मेरा नाम जोकर फिल्म में अपने पिता राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. बाद में बतौर अभिनेता 1973 उन्होंने राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म बॉबी फिल्म फिल्मों में अपनी शुरुआत की. इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाडिया ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था.