WB Election 2021 : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने ममता बनर्जी को चोट पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी के साथ खेला होगा और ये लोग हार जाएंगे. राकेश टिकैत बंगाल के नंदीग्राम में किसान महापंचायत रैली में एक सभा को संबोधित करने के दौरान ये बातें कही.
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने रैली में मौजूद भीड़ से अपील करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी के खिलाफ वोट करना और इनकी सरकार नहीं बनने देना. टिकैत ने आगे कहा कि ये सरकार में रहने वाले लोग रेलवे, शीप, एयरपोर्ट सबकुछ बेच दे रहे हैं और अब इनकी नजर किसानों पर हैं. लेकिन बंगाल के किसान इनके मंसूबों को कामयाब होने नहीं देगा.
ममता क्रांतिकारी महिला – भाकियू नेता ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी के लोग ममता बनर्जी (mamata banerjee) को घायल कर दिए. वो अकेली महिला हैं, जो इनके खिलाफ लड़ रही हैं, हो सकता है उन्हें चुप कराने की सरकार साजिश करें. टिकैत ने इस दौरान बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पर भी निशाना साधा.
संसद में बेचेंगे फसल – वहीं नंदीग्राम में मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जिस दिन संयुक्त मोर्चा चाह लेगी, किसान संसद में नई मंडी खोल देंगे. एक बार फिर ट्रैक्टर दिल्ली में दाखिल होगी. हमारे पास 3.5 लाख ट्रैक्टर्स और 25 लाख किसान हैं. हमारा नया टारगेट संसद में फसल बेचना है. अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तो हम अगला कदम उठाएंगे.
किसान लगातार कर रहे हैं प्रदर्शन- तीन कृषि कानून के खिलाफ पिछले चार महीने से किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिनों किसानों ने ऐलान किया कि जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां पर जाकर रैली किया जाएगा और बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की जाएगी.
Posted By : Avinish kumar mishra