Loading election data...

आखिर राकेश टिकैत ने क्यों कहा, वोट नहीं मिलने के बावजूद BJP ही जीतेगी ‘यूपी चुनाव’

rakesh tikait latest news: राकेश टिकैत ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि इस बार जनता बीजेपी को वोट देगी नहीं, लेकिन जीतेंगे यही लोग. कारण पूछे जाने पर टिकैत ने कहा कि इन लोगों के पास गणित है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2021 12:08 PM

यूपी में चुनाव की घोषणा से पहले भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा है कि बीजेपी को चुनाव में वोट नहीं भी मिलेगी, तो भी बीजेपी चुनाव जीत सकती है. वहीं टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा अगर फैसला कर लिया, तो हम लोग संसद के पास गल्ला मंडी लगा देंगे.

एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि बीजेपी यूपी में हिंदू-मुस्लिम करवाया, हरियाणा के अंदर जाट और नॉन जाट करवाया, गुजरात में पटेल और नॉन पटेल करवाया. वहीं उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बीजेपी ने लालू प्रसाद के परिवार को तोड़वाया और यूपी में अब मुलायम परिवार को तोड़ दिया. टिकैत ने कहा कि आरएसएस के लोग भाइयों को तोड़ने का काम करते हैं.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि इस बार जनता बीजेपी को वोट देगी नहीं, लेकिन जीतेंगे यही लोग. कारण पूछे जाने पर टिकैत ने कहा कि इन लोगों के पास गणित है. जिला पंचायत चुनाव में यही गणित लगाकर बीजेपी ने जीत हासिल की है. राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी के लोग विपक्षी कैंडिडेट को पर्चा दाखिल नहीं करने देंगे.

सरकार को अल्टीमेटम- राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने के दिन 26 नवंबर तक अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी, तो अगला कदम उठाया जाएगा. बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र के पास विवादित कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए 26 नवंबर तक का वक्त है और इसके बाद दिल्ली की सीमाओं पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को तेज़ किया जाएगा

Also Read: UP Chunav: क्या क्षेत्रीय दलों के दम पर अखिलेश यादव बनेंगे सीएम? या जरूरी है चाचा शिवपाल से गठबंधन,खास रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version