15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्री बिजली- मुआवजा को लेकर राकेश टिकैत की अलीगढ़ में किसान महापंचायत ,कई थानों की फोर्स -पीएसी तैनात

टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर हो रही किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के कई नेता शामिल होने आ रहे हैं.

अलीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को अलीगढ़ में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने आ रहे हैं.महापंचायत टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर हो रही है. किसान पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. बुधवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने पंचायत स्थल का निरीक्षण किया. निगरानी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तीन पुलिस क्षेत्राधिकारी, कई थानों की फोर्स और पीएसी तैनात की गयी है. टप्पल में धरती पर ही भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर किसानों ने बड़ा आंदोलन चलाया गया था.

किसानों की 13 मांगों को लेकर बनेगी रणनीति

महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव में किसानों से संपर्क किया जा रहा है. लोगों से पहुंचने की अपील की जा रही है. किसानों की 13 मांगों को लेकर यह महापंचायत की जा रही है . इसमें प्रमुख मांग किसानों की बिजली मुफ्त , यमुना एक्सप्रेस वे जमीन अधिग्रहण के तहत मुआवजे की मांग शामिल है. पुलिस और प्रशासन के लोगों ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बातचीत की है. महापंचायत को शांतिपूर्ण तरीके से करने को कहा गया है.

6 हज़ार किसानों को जुटाने का दावा 

भारतीय किसान यूनियन के नेता विमल तोमर का दावा है कि महापंचायत में 5 से 6 हज़ार किसान जुटेंगे. संगठन की ओर से पुलिस को आश्वस्त किया है कि महापंचायत शांतिपूर्ण तरीके से होगी. किसी भी प्रकार का कोई कानून विरोधी काम नहीं किया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुंदर बालियान ने बताया कि हमारी ज्यादातर मांग लोकल है. हालांकि राकेश टिकट राष्ट्रीय मुद्दों को भी उठाएंगे. लेकिन किसान फ्री बिजली की मांग कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि एसपी ग्रामीण पलाश बंसल से महापंचायत के बारे में बातचीत हुई है . उन्होंने कहा कि हमारे वालंटियर महापंचायत की व्यवस्था संभालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें