23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: राकेश टिकैत बोले-MSP को लेकर बड़ा आंदोलन होगा, असम, मेघालय के किसान भी जुटेंगे

अलीगढ़ के टप्पल इलाके में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान किसान नेता विजय तालान के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आगे की रणनीति पर काम करने को कहा गया.

अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ के टप्पल इलाके में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान किसान नेता विजय तालान के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आगे की रणनीति पर काम करने को कहा गया. इस मौके पर राकेश टिकैत ने कहा फसलों के MSP पर एक बड़ा आंदोलन की जरूरत पड़ेगी.

उसके लिए देश के किसानों को तैयार रहना चाहिए और इस बार MSP की डिमांड पूरे देश में उठ रही है. आसाम और मेघालय के किसानों को भी MSP का लाभ मिले, क्योंकि चावल की खेती वहां के किसान भी करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फसलों की MSP लागू नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे. सब जगह जाकर किसानों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. अब पूरे देश में इसकी आवाज किसान उठने लगी हैं.

यूपी, बुंदेलखंड में किसानों को नुकसान

वहीं बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर राकेश टिकैट ने कहा कि किसानों की फसल का 50% नुकसान हो गया है. इसको लेकर अधिकारियों को चिट्ठी लिख रहे हैं और फिजिकल रूप से हर खेत का सर्वे करने के लिए कहा है. उसका मुआवजा उसी आधार पर तय करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश इन क्षेत्रों में किसानों को नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आम और लीची के बाग को भी नुकसान हुआ है. बागवानी करने वाले किसान भी परेशान है. उन्होंने कहा कि इसका मुआवजा भी सरकार को तुरंत करना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिले.

Also Read: अलीगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज, सपा जल्द करेगी कार्यकारिणी का गठन, BSP का दावा फिर जीतेंगे
बारिश से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरसों में बहुत नुकसान है. गेहूं में भी नुकसान हुआ है. कटाई होगी तो लेबर कॉस्ट बढ़ेगा. प्रोडक्शन कम होगा. जब मजदूरी बढ़ जाएगी. किसानों को 50% से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार तुरन्त करें. राकेश टिकैट टप्पल इलाके में संगठन को कसने आये थे. इस इलाके में संगठन से जुड़े किसानों का बड़ा समर्थक रहता है.

रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें