Loading election data...

UP: किसान विरोधी है बीजेपी सरकार, शामली में राकेश टिकैत का केंद्र पर हमला

Rakesh Tikait latest news: टिकैत ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रविवार शाम को संवाददाताओं से कहा कि केंद्र ‘किसानों के एक साल से जारी प्रदर्शन को नजरअंदाज कर रहा है, जिसमें 750 किसानों की मौत हो चुकी है.'

By Agency | October 11, 2021 2:40 PM

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दिए जाने समेत किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं कर दी जातीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

टिकैत ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रविवार शाम को संवाददाताओं से कहा कि केंद्र ‘किसानों के एक साल से जारी प्रदर्शन को नजरअंदाज कर रहा है, जिसमें 750 किसानों की मौत हो चुकी है.’

किसान पिछले साल सितंबर में कृषि कानून लागू किए जाने के बाद से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें निरस्त किए जाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘किसान विरोधी’ हैं.

उन्होंने दावा किया कि सरकार इस मामले को सुलझाने के लिए वार्ता के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा सरकार केवल उद्योगपतियों का समर्थन करती है. बता दें कि तीन कृषि कानून के विरोध में पिछले एक साल से किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Also Read: लखीमपुर घटना के वक्त कहां थे मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा? फोन से खुलेगा राज! पुलिस कराएगी फॉरेंसिक जांच

Next Article

Exit mobile version