Loading election data...

Raksha bandhan 2021 : इस दिन है साल 2021 में रक्षा बंधन, जानें डेट, दिन और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Raksha bandhan 2021 : आषाढ़ मास 25 जून दिन शुक्रवार से शुरू हो गया है. भाई बहनों के प्यार का पर्व रक्षा बंधन अगले महीने है. रक्षा बंधन का पर्व प्रति वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इसलिए इस पर्व को राखी पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं. ये पर्व भाई-बहन के प्रेम का उत्सव है. इसलिए बहनें भाइयों की समृद्धि के लिए उनकी कलाई पर रंगबिरंगी राखियां बांधती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 7:14 AM

Raksha bandhan 2021 : आषाढ़ मास 25 जून दिन शुक्रवार से शुरू हो गया है. भाई बहनों के प्यार का पर्व रक्षा बंधन अगले महीने है. रक्षा बंधन का पर्व प्रति वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इसलिए इस पर्व को राखी पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं. ये पर्व भाई-बहन के प्रेम का उत्सव है. इसलिए बहनें भाइयों की समृद्धि के लिए उनकी कलाई पर रंगबिरंगी राखियां बांधती हैं. वहीं भाई अपनी बहनों के लिए उनकी रक्षा का वचन देते हैं. आइए जानते हैं इस साल 2021 में कब है रक्षा बंधन का त्योहार, कब रहेगी पूर्णिमा तिथि, शुभ मुहूर्त और कब से कब रहेगा इस दिन भद्रा काल

रक्षाबंधन के दिन बहन को ना दें ये गिफ्ट

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को प्यार की राखी बांधती है. फिर भाई राखी बंधवाने के बाद अपनी बहन को उपहार स्वरूप कुछ न कुछ देते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें आपको अपनी बहन को बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए. इन चीजों में सबसे पहली चीज है धारदार वस्तुएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको अपनी बहन को धारदार वस्तुएं जैसे चाकू या कैंची आदि का सैट बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए. इससे आप दोनों का रिश्ता खराब हो सकता है.

जानें डेट, दिन, शुभ मुहूर्त और कब से कब रहेगा इस दिन भद्रा काल

  • रक्षा बंधन पूर्णिमा तिथि आरंभ 21 अगस्त की शाम 3 बजकर 45 मिनट पर

  • रक्षा बंधन पूर्णिमा तिथि का समापन 22 अगस्त की शाम 5 बजकर 58 मिनट पर

  • रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 50 मिनट से शाम 6 बजकर 03 मिनट पर

  • रक्षा बंधन की समय अवधि 12 घंटा 11 मिनट

  • रक्षा बंधन में दोपहर का समय 1 बजकर 44 मिनट से 4 बजकर 23 मिनट तक

  • रक्षा बंधन के दिन प्रदोष काल रात 8 बजकर 08 मिनट से 10 बजकर 18 मिनट तक

  • अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक

  • अमृत काल सुबह 09 बजकर 34 मिनट से 11 बजकर 07 मिनट तक

  • ब्रह्म मुहूर्त 04 बजकर 33 मिनट से 05 बजकर 21 मिनट तक

  • विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 09 मिनट से 03 बजकर 01 मिनट तक

  • गोधूलि बेला 06 बजकर 14 मिनट से 06 बजकर 38 मिनट तक

  • निशिता काल रात 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक

  • भद्रा काल 23 अगस्त की सुबह 05 बजकर 34 मिनट से 06 बजकर 12 मिनट तक

12 घंटे रहेगा शुभ समय

रक्षा बंधन के दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे, धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग भी लगेगा. वहीं, भद्रा काल को छोड़ कर राखी बांधने के लिए पूरा 12 घंटे का समय रहेगा. भाई-बहन के पवित्र प्रेम को गहरा बनाने के लिए रक्षा बंधन के दिन इन शुभ मुहूर्तों राखी बांधने से भाई बहन का रिश्ता कभी नहीं टूटता है और प्यार बना रहता है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version