Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन पर बन रहा खास योग, भाई को राखी बांधने के लिए 12 घंटे हैं शुभ

Raksha Bandhan 2021: इस साल रक्षाबंधन 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. इस साल रक्षाबंधन पर खास योग बन रहा है. रक्षाबंधन का पुनीत कार्य 22 अगस्त दिन रविवार की सुबह से प्रारम्भ होकर शाम 05 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. इस साल भाई को राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुभ समय रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 12:35 PM

Raksha Bandhan 2021: इस साल रक्षाबंधन 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. इस साल रक्षाबंधन पर खास योग बन रहा है. रक्षाबंधन का पुनीत कार्य 22 अगस्त दिन रविवार की सुबह से प्रारम्भ होकर शाम 05 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. इस साल भाई को राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुभ समय रहेगा.

इस बार सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र में राखी का पर्व मनाया जाएगा. वहीं, शोभन योग रक्षाबंधन को और खास बना रहा है. इस बार सालों बाद एक ग्रहों का महासंयोग भी बन रहा है. इस बार राखी पर भद्रा का साया नहीं रहेगा, लेकिन पंचक दिन में 08 बजकर 35 मिनट से आरम्भ होगा. जिसके कारण बहनें पंचक का ध्यान रखकर उपाय कर भाई को राखी बांध सकेंगी.

रक्षाबंधन पर होगा गज केसरी योग का निर्माण

रक्षाबंधन के दिन कुंभ राशि में गुरु उल्टी चाल चलेंगे, इसके साथ चंद्रमा भी वहां मौजूद रहेगे. गुरु और चंद्रमा की इस युति से गजकेसरी योग बन रहा है. गजकेसरी योग बहुत ही शुभ माना गया है. गज केसरी योग से राजसी सुख और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

Also Read: रक्षा बंधन पर सिंह राशि में एक साथ विराजमान होंगे ये बड़े ग्रह, राशिनुसार भाई को बांधे इस रंग की राखी

कुंडली में जब चंद्रमा और गुरु केंद्र में एक दूसरे की तरफ दृष्टि कर बैठे हों तो गज केसरी योग का निर्माण होता है. यह योग लोगों को भाग्यशाली बनाता है. रक्षा बंधन पर सिंह राशि में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह एक साथ विराजमान होंगे.जबकि शुक्र कन्या राशि में होगे. ग्रहों का ऐसा योग बेहद शुभ संयोग बेहद फलदायी रहने वाला है.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन पर इस बार राखी बांधने के लिए आप सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. इस दिन शोभन योग सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक तक रहेगा और धनिष्ठा नक्षत्र शाम 7 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. ऐसा कहते हैं कि धनिष्ठा नक्षत्र में पैदा होने वाले लोगों का भाई-बहन से रिश्ता बहुत खास होता है और इसीलिए रक्षा बंधन पर धनिष्ठा नक्षत्र को खास माना जा रहा है.

Also Read: Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर 474 साल बाद बन रहा अनोखा संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ समय

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version