रक्षा बंधन पर सिंह राशि में एक साथ विराजमान होंगे ये बड़े ग्रह, राशिनुसार भाई को बांधे इस रंग की राखी
Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन का त्योहार इस बार सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ मनाया जाएगा. शोभन योग भी इस त्योहार को खास बना रहा है. वहीं इस बार राखी पर भद्रा का साया भी नहीं रहेगा. राखी बांधने के लिए शुभ समय पूरा दिन रहेगा.
Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन का त्योहार इस बार सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ मनाया जाएगा. शोभन योग भी इस त्योहार को खास बना रहा है. वहीं इस बार राखी पर भद्रा का साया भी नहीं रहेगा. राखी बांधने के लिए शुभ समय पूरा दिन रहेगा. इस बार सालों बाद एक ग्रहों का महासंयोग भी बन रहा है, इस दिन कुंभ राशि में गुरु की चाल वक्री रहेगी और इसके साथ चंद्रमा भी वहां मौजूद रहेगे.
गुरु और चंद्रमा की इस युति से रक्षा बंधन पर गजकेसरी योग बन रहा है. कुंडली में जब चंद्रमा और गुरु केंद्र में एक दूसरे की तरफ दृष्टि कर बैठे हों तो गज केसरी योग बनता है. रक्षा बंधन पर सिंह राशि में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह एक साथ विराजमान होंगे, जबकि शुक्र कन्या राशि में होगे. ग्रहों का ऐसा योग बेहद शुभ संयोग बेहद फलदायी रहने वाला है. आइए जानते है दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से किन राशि वाले लोगों को किस रंग की राखी बांधने पर शुभ फल मिलेगा…
राशिनुसार बांधे राखी
मेष राशि- मेष राशि के स्वामी मंगल देव होते हैं. ऐसे में यदि मेष राशि वाले भाईयों को उनकी बहनें लाल रंग की राखी बांधें, तो उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि- शुक्र देव को वृषभ राशि का स्वामी माना जाता है. ऐसे में इस वर्ष इस राशि के भाइयों की कलाई पर, उनकी बहनों द्वारा नीले रंग की राखी बांधना अधिक फलदायी सिद्ध होगा.
मिथुन राशि- मिथुन राशि का स्वामी बुध देव को माना गया है. इसलिए मिथुन राशि के भाइयों की कलाई पर, उनकी बहनों को हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए, क्योंकि इससे भाई की तार्किक शक्ति का विकास होगा.
कर्क राशि- कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा होते हैं, इसलिए कर्क राशि वाले भाइयों की कलाई पर यदि बहनें सफेद रंग की राखी बांधें तो, इससे उन्हें सेहत से जुड़ी हर समस्या से निजात मिल सकेगी.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के स्वामी सूर्य देव को माना गया है. इस वर्ष यदि इस राशि के भाइयों की कलाई पर उनकी बहनों द्वारा, पीले या लाल रंग की राखी बांधी जाए, तो इससे उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में भरपूर सफलता मिलेगी.
कन्या राशि- बुध देव को कन्या राशि का स्वामी माना गया है. ऐसे में इस वर्ष कन्या राशि के भाइयों की कलाई पर यदि उनकी बहने गहरे हरे रंग की राखी बांधती हैं तो, इससे भाइयों को अपने सभी अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी.
तुला राशि- तुला राशि के स्वामी शुक्र होते हैं. ऐसे में इस राशि के भाइयों की कलाई पर, उनकी बहनों को गुलाबी रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाइयों को दीर्घायु प्रदान होती है.
वृश्चिक राशि- मंगल देव वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह होते हैं. ऐसे में यदि इस दिन वृश्चिक राशि के भाइयों की कलाई पर बहनें लाल, या मैंरून रंग की राखी बांधें, तो इससे उन्हें अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
धनु राशि- धनु राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति होते हैं. इसलिए इस वर्ष इस राशि के भाइयों की कलाई पर, बहनों को पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे उन्हें पद-प्रतिष्ठा प्राप्त करने की शक्ति मिलेगी.
मकर राशि- शनि देव को मकर राशि का स्वामी माना गया हैं. इसलिए शनि देव की विशेष कृपा और उत्तम फलों की प्राप्ति के लिए मकर राशि के भाईयों की कलाई पर बहनों को नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए.
कुंभ राशि- मकर के साथ ही कर्मफल दाता शनिदेव, कुंभ राशि के भी स्वामी होते है. ऐसे में यदि इस वर्ष कुंभ राशि वाले भाईयों की कलाई पर उनकी बहनें, गहरे रंग की राखी बांधती है तो, इससे उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में उत्तम फलों की प्राप्ति होगी.
मीन राशि- गुरु बृहस्पति को मीन राशि का स्वामी माना गया है. ऐसे में इस राशि के भाईयों की कलाई पर, बहनों को पीले रंग की ही राखी बांधनी चाहिए. क्योंकि इससे उन्हें गुरु बृहस्पति की विशेष कृपा प्राप्त होगी और वो हर रोग से निजात पाने में सक्षम होंगे.
Also Read: Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर 474 साल बाद बन रहा अनोखा संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ समय
Posted by: Radheshyam Kushwaha