Raksha Bandhan 2022: बहनों को लुभा रही स्टोन और चंदन बीट्स की राखी, जानें इनकी कीमत
कोयलांचल के बाजार में बच्चों के कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों के साथ स्टोन और चंदन बीट्स राखियां बहनों को लुभा रही है. 10 रुपये से लेकर 1200 रुपये मूल्य की राखियां बाजार में उपलब्ध है. विभिन्न तरह की राखियों से बाजार पट गया है.
Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन को लेकर बाजार राखियों से सज गया है. कुंदन वर्क राखी, चंदन बीट्स राखी, स्टोनवाली राखी, प्लेन राखी, मोतीवाली राखी, रेशमी राखी, जरीवाली राखी, महिलाओं के लिए लूंबा, पेयर राखी, चंदन डोरी राखी के अलावा बच्चों के लिए स्पेशल राखियां मिल रही हैं.
रक्षा बंधन पर बहनों को दें चाॅकलेट बुके
बहन-भाई के स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं. रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट देने के लिए भाइ्र अपने रेंज में अपनी पसंद के गिफ्ट खरीद सकते हैं. बाजार में चॉकलेट बुके, स्पेशल गिफ्ट हैंपर, कॉफी मग, टैडी वीयर, फोटो फ्रेम, स्माइली की-रिंग, सेलेब्रेशन पैक, चॉकलेट पैक आदि मिल रहे हैं.
तेजस्विनी क्लब की सदस्य बना रहीं राखी और झूमर
सितंबर, 2019 से तेजस्विनी योजना झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही है. स्कूल नहीं जानेवाली किशोरियों और युवतियों को पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी क्लब द्वारा दिया जा रहा है. तेजस्विनी क्लब के क्षेत्र समन्वयक अशोक पाठक ने बताया कि जिले में दो आंगनबाड़ी केंद्र के बीच एक तेजस्विनी क्लब कार्यरत है. क्लबों में कौशल विकास के तहत झूमर, राखी, ठोंगा बनाना सिखाया जा रहा है. दास टोला मटकुरिया में क्लब की सदस्यों ने झूमर बनाने का प्रशिक्षण लिया है. बाघमारा के क्लब में राखी बनाना सिखाया जा रहा है. पुराना बाजार के क्लब में पेपर का ठोंगा बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बाजार में राखियों की कीमत
– अमेरिकन डायमंड राखी : 125 से 1200 रुपये
– मोतीवाली ट्रेडिशनल राखी (राजस्थानी पैटर्न) : 30 से 350 रुपये तक
– एंटिक वर्क राखी : 50 से 350 रुपये
– कपल राखी : 110 से 1000 रुपये
– चंदन डोरी राखी : 30 से 70 रुपये
– सामान्य राखी : 10 से 130 रुपये
– महिलाओं के लिए प्लेन लूंबा : 25 से 800 रुपये
– ब्रेसलेट राखी : 30 से 150 रुपये
– डिजायनर लूंबा : 30 से 300 रुपये
– स्टोन ब्रेसलेट लूंबा : 40 से 400 रुपये
– कार्टून कैरेक्टर राखी : 10 से 1000 रुपये तक
गिफ्ट और उसकी कीमत
– चॉकलेट बुके : 40 से 1000 रुपये
– गिफ्ट हैंपर : 300 से 1500 रुपये
– फोटोफ्रेम : 100 से 500 रुपये
– स्माइनली की-रिंग : 200 रुपये
– सेलेब्रेशन पैक : 50 से 500 रुपये
– टैडी वीयर : 200 से 2000 रुपये
Posted By: Samir Ranjan.