Raksha Bandhan 2024 Gift: भाई बहन के इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. रक्षाबंधन भाई और बहन का सबसे बड़ा पर्व होता है. इस बार राखी का त्योहार 12 अगस्त को पड़ने वाला है. वहीं बार के रक्षाबंधन को आप भी अपनी बहन को गिफ्ट देकर यादगार बनाने के बारे में सोच रहे होंगे. हम यहां रक्षाबंधन पर बहन को दिए जाने वाले बेस्ट गिफ्ट्स के बारे में बता रहे हैं.
स्मार्ट वॉच (Smart Watch)
स्मार्ट वॉच की जरूरत आज के दौर में सबको होती है. अगर आप अपनी बहन को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो स्मार्ट वॉच आपके लिए बेहतर विकल्प है और अगर आप रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को स्मार्टवॉच तोहफे में देंगे तो यह आपकी बहन के लिए और भी खास बन जाएगा. इन दिनों स्मार्ट वॉच ट्रेंड में भी है. तो अगर आपकी बहन घड़ी की शौकीन हैं तो आप उन्हें स्मार्टवॉच गिफ्ट करें.
पर्स (Purse)
लड़कियों को हैंडबैग की बहुत जरूरत होती है. कॉलेज जाती हैं, तो भी उन्हें बैग चाहिए होता है. ऐसे में बहन की जरूरत और पसंद के हिसाब से आप बैग पैक, पर्स, हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं. रक्षाबंधन में समय है, तो आप बहन से बातों बातों में जान सकते हैं कि उन्हें किस तरह का बैग चाहिए. इसके लिए आप उनसे डायरेक्ट पूछ सकते हैं या अपनी माता पिता के जरिए बहन की पसंद का पता लगाकर उसे सरप्राइज कर सकते हैं. 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक आपके बजट में पर्स या बैग मिल जाएंगे.
गिफ्ट वाउचर (Gift Voucher)
आप अपनी बहन को उनके फेवरेट ब्रांड का गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं. इसकी मदद से वे अपनी पसंद के कपड़े या स्किन केयर प्रोडक्ट खरीद सकती हैं.
ब्रेसलेट (Bracelet)
अगर आपकी बहन को ज्वेलरी पहनने का शौक है, तो आप रक्षाबंधन पर एक सुंदर सा क्रिस्टल या अमेरिकन डायमंड का ब्रेसलेट उसे गिफ्ट कर सकते हैं. यह दिखने में बहुत ही आकर्षक होता और यह 500 रुपए से शुरू हो जाता है.
चॉकलेट बॉक्स (Chocolate Box)
किसे चॉकलेट खाना पसंद नहीं होती है. खासकर लड़कियों को चॉकलेट खाना बहुत अच्छा लगता है. ऐसे में आप अपनी बहन को रक्षाबंधन पर बढ़िया सी चॉकलेट का डब्बा गिफ्ट कर सकते हैं. जिसमें कई सारे फ्लेवर्स की टॉफी या चॉकलेट्स मौजूद होती हैं.
एलेक्सा स्पीकर (Alexa Speaker)
आपकी बहन को अगर डांस करना या गाना सुनना बेहद पसंद है तो एलेक्सा स्पीकर उनके लिए बेस्ट होगा. इतना ही नहीं अमेजन एलेक्सा से केवल गाने ही नहीं सुन सकते हैं बल्कि यह आपको अन्य कई अपडेट भी देता है. वहीं अगर आपकी बहन बोर हो रही हो और उससे कोई बात करने वाला कोई न हो तो वह इससे भी बातें कर सकती है. वहीं अमेजन एलेक्सा में वह अलार्म से लेकर कई अन्य चीजें भी सेट कर सकती है.