Loading election data...

Raksha Bandhan 2023: इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाना शुभ या 31 को? जानें सही तिथि और राखी बांधने का शुभ समय

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि और अपराह्र काल में मनाना शुभ होता है, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल नहीं होना चाहिए. क्योंकि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना गया है.

By Radheshyam Kushwaha | August 6, 2023 10:59 AM

Raksha Bandhan 2023 Date: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन को बहुत ही खास माना जाता है. हर साल इस पर्व को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाते हैं, इसलिए इसे राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधते हुए उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दो दिन पड़ रहा है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व हमेशा ही भद्रा रहित काल में मनाया जाता है. रक्षाबंधन के त्योहार पर इस साल भद्रा का साया है. भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. आइए जानते है रक्षाबंधन का सही तिथि और राखी बांधने का शुभ समय के बारे में…

रक्षाबंधन 2023 पर रहेगा भद्रा का साया

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि और अपराह्र काल में मनाना शुभ होता है, लेकिन इस दौरान भद्रा काल नहीं होना चाहिए. अगर रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहे तो भाई की कलाई में राखी नहीं बांधना चाहिए. इस बार भद्रा का साया होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार भद्रा होने की वजह से 30 अगस्त की रात या 31 अगस्त की सुबह राखी बांधना उचित होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की तिथि 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी और इस दौरान भद्रा का साया नहीं रहेगा. इस कारण 31 अगस्त को सुबह-सुबह राखी बांधना शुभ होगा.

यहां जानें राखी बांधना कब रहेगा शुभ

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल शुरू हो जाएगी. 30 अगस्त को भद्रा रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी. भद्राकाल के दौरान रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है. राखी हमेशा ही भद्रा रहित काल में ही बांधना शुभ माना गया है. वहीं राखी बांधने के लिए श्रावण पूर्णिमा तिथि में दोपहर का समय सबसे शुभ समय होता है, लेकिन इस साल रक्षाबंधन के त्योहार की श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त से लग रही है और पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा. जिसके कारण 30 अगस्त को दिन के समय रक्षाबंधन का मुहूर्त नहीं रहेगा. 30 अगस्त को भद्रा रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी. हालांकि कुछ पंडितों का मानना है कि रात के समय राखी बांधना शुभ नहीं होता है. इसलिए 30 अगस्त की रात 09 बजकर 02 मिनट के बाद राखी नहीं बांधी जा सकती है.

Also Read: Hariyali Teej 2023: सुहागिन महिलाएं नोट कर लें हरियाली तीज की पूजन सामग्री, इस विधि से तैयार करें पूजा की थाली
रक्षाबंधन 2023 का शुभ मुहूर्त

  • रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि: 30 अगस्त 2023

  • राखी बांधने का समय: 30 अगस्त 2023 की रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद

  • रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्ति- 31 अगस्त सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक

  • रक्षाबंधन भद्रा समाप्ति समय: 30 अगस्त 2023 की रात 09 बजकर 03 मिनट पर

  • रक्षाबंधन भद्रा पूंछ: 30 अगस्त की शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक

  • रक्षाबंधन भद्रा मुख: 30 अगस्त 2023 की शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक

राखी बांधने से जान लें नियम

  • – रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा भद्रारहित काल में ही मनाएं.

  • – रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

  • – स्नान के बाद सूर्यदेव को जल देते हुए अपने कुल देवी और देवताओं का स्मरण करें और आशीर्वाद लें.

  • – इसके बाद शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए राखी की थाली को सजाएं.

  • – राखी की थाली में तांबे या पीतल की थाली में राखी, अक्षत, सिंदूर,मिठाई और रोली जरूर रखें.

  • – अपने कुलदेवता को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र को समर्पित करते हुए पूजा संपन्न करें.

  • – राखी बांधते हुए इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशीा में हो.

  • – बहनें सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं और फिर कलाई पर राखी बांधें.

  • – बहनें भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधे.

  • – इसके बाद बहन-भाई एक दूसरे को मिठाई खिलाएं.

यहां पढ़ें रक्षाबंधन से जुड़ी तमाम खबरें
Also Read: Raksha Bandhan 2023: कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और दूर करें कन्फ्यूजन
Also Read: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन कब है, जान लें सही डेट, भद्रा टाइम, राखी बांधने का शुभ समय और कथा
Also Read: Raksha Bandhan 2023: कब है रक्षाबंधन, यहां दूर करें कनफ्यूजन, जानें सही डेट और राखी बांधने का शुभ समय
Also Read: Raksha Bandhan 2023: कब है रक्षाबंधन, क्यों मनाया जाता है यह पर्व, जानें कैसे शुरू हुई राखी बांधने की परंपरा
Also Read: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, इस साल 2 दिन बांधी जाएगी राखी, यहां दूर करें कंफ्यूजन
Also Read: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई पर राखी बांधने के क्या होते हैं नियम, जानें जरूरी बातें
Also Read: Raksha Bandhan 2023: कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और दूर करें कन्फ्यूजन
Also Read: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन कब है? शहर में सजी दुकानें, रेशम, हैंडमेड व इको फ्रेंडली राखियों की डिमांड

Next Article

Exit mobile version