23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2023: बारिश में बहनों की राखियों को महफूज़ रखेगा डाक घर, वाटरप्रूफ लिफाफे में भेजी जाएंगी राखी

Raksha Bandhan 2023: बहनों की रांखिया भाई तक सही सलामत पहुंच सकें. इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर विशेष वाटरप्रूफ डिजाइन का लिफाफा जारी किया है. यह आकर्षित लिफाफा डाक विभाग सिर्फ 10 रुपये में लोगों को मुहैया कराएगा.

Raksha Bandhan 2023: भाई और बहनों की मुहब्बत का त्योहार रक्षाबंधन 30- 31 अगस्त को है. मगर, बहनों की रांखिया भाई तक सही सलामत पहुंच सकें. इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर विशेष वाटरप्रूफ डिजाइन का लिफाफा जारी किया है. यह आकर्षित लिफाफा डाक विभाग सिर्फ 10 रुपये में लोगों को मुहैया कराएगा.

विभाग ने समय से राखियां पहुंचाने को विशेष इंतजाम किए हैं. भारतीय डाकघरों में विशेष काउंटर भी खोले गए हैं. जिससे किसी भी भाई बहन को रक्षाबंधन पर राखी मिलने में कोई दिक्कत न हो. इस मामले में पोस्ट मास्टर जनरल बरेली संजय सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी भारतीय डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइन की वाटरप्रूफ राखी लिफाफे जारी कर दिए हैं. यह लिफाफा पूरी तरह से वाटरप्रूफ है, जो राखियों को बारिश में भी सुरक्षित पहुंचाएगा.

यह व्यवस्था पूरे देश भर में लागू है. ज्यादा मांग होने से विभाग ने फिर से लिफाफे प्रिंट कराएं हैं. विशेष वाटरप्रूफ डिजायनर राखी लिफाफे बरेली डाक परिक्षेत्र के अधीन डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इन राखी लिफाफों को कोई भी बहन अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 10 रूपये में खरीद कर देश विदेश में राखी भेज सकती हैं.

ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटरप्रूफ और सुरक्षा दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियां दूसरे शहरों में रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच सकें. पोस्टमास्टर जनरल ने यह भी बताया कि रंगीन और डिजाइनर होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और प्राथमिकता देते हुए रक्षाबन्धन पर्व से पूर्व वितरण कराने में भी आसानी होगी.

विदेश में रहने वाले अपने परिजनों को भेजें डाक राखी

देश विदेश में रह रहे अपने प्रियजनों को डाकघर में उपलब्ध आकर्षक राखी लिफ़ाफों में राखियाँ भेजी जा रही हैं. पीएमजी ने आग्रह किया है कि विदेश में रहने वाले अपने परिजनों को डाक विभाग द्वारा उपलब्ध लिफाफा में रखी प्रेषित करें. डाकघर पर आकर्षित राखी लिफाफा खरीददार बढ़ रहे हैं. रक्षाबंधन त्यौहार 30 और 31 अगस्त में मनाया जाएगा. इससे पहले ही डाक विभाग संबंधित पते पर राखी पहुंचाना चाहता है. रविवार के अवकाश में भी डाकघर राखी प्रेषित करने हेतु खुले हैं. अधिक जानकारी हेतु निकटतम डाकघर में संपर्क किया जा सकता है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें