21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2023: एक धागे में आज बंधेगा भाई-बहन का अटूट प्यार, बाजारों में रही चहल-पहल, देखें Pics

रक्षा बंधन को लेकर राखी व मिठाई दुकानों में काफी भीड‍़ रही. हर तरह की राखी बाजार में उपलब्ध है. दो रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध है. इस बार चाइनीज की जगह स्वदेशी राखी पर विशेष जोर है.

Undefined
Raksha bandhan 2023: एक धागे में आज बंधेगा भाई-बहन का अटूट प्यार, बाजारों में रही चहल-पहल, देखें pics 6

साहिबगंज के बाजारों में राखी, मिठाई व गिफ्ट लेने की रही भीड़

रक्षा बंधन का त्योहार गुरुवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर साहिबगंज शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर राखी की दर्जनों दुकानें सज गयी है. इन दुकानों में जबरदस्त भीड़ देखी गयी. इस बार बाजार में स्वदेशी राखी की भरमार है. शहर चौक बाजार, स्टेशन चौक, जिरवाबाड़ी पेट्रोल पंप, कॉलेज रोड, ग्रीन होटल के पास, चैती दुर्गा रोड, बाटा रोड, पटेल चौक की दुकान सजी रही. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में कई किस्म की डिजाइनर राखी बिकी. बाजार में श्री, शुभ, पटवा कई राखियां अधिक बिक रही है. अब स्वदेशी राखी चाइनीज से भी कम दाम में व उससे सुंदर डिजाइन की मिल रही है. बाजार में कुछ दुकानों में चांदी के वर्क से सजी राखियां भी खूब बिक्री हुई. इधर, राजमहल, बोरियो, तालझारी, मंडरो प्रतिनिधि में रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर राजमहल अनुमंडल मुख्यालय समेत आसपास क्षेत्र के बाजारों में रोनक देखने को मिली. बाजार में काटूर्न कैरेक्टर राधे कृष्ण, मोटू पतलू एवं छोटा भीम जैसी राखियों का डिमांड देखने को मिल रहा है. एक दुकानदार ने बताया कि बच्चे ऐसे राखी को काफी पसंद कर रहे हैं. इसलिए बाजार में अधिक डिमांड है. इसके अलावा स्टोन राखी एवं विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे राखी बाजार में खूब बिक रहे हैं. बाजार में पांच रुपये से 120 रुपये तक की राखी बिक्री हो रही है.

राखी बांधने का मुहूर्त

पंडित जगदीश शर्मा ने कहा कि बुधवार की सुबह 10 बज कर 59 मिनट में पूर्णिमा शुरू हुआ है. गुरुवार की सुबह सात बजे तक पूर्णिमा है. 31 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक राखी बांध सकते हैं.

उदय पूर्णिमा 31 अगस्त

शुभ योग : सुबह 6 बजे से 7.06 बजे तक

लाभामृत योग : दोपहर 12 से 3 बजे तक

रक्षाबंधन आज : राखी, मिठाई खरीदने को बाजार में उमड़ी भीड़

Undefined
Raksha bandhan 2023: एक धागे में आज बंधेगा भाई-बहन का अटूट प्यार, बाजारों में रही चहल-पहल, देखें pics 7

चक्रधरपुर में राखी की खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़

गुरुवार को रक्षा बंधन होने के कारण बुधवार को बाजार में खरीददारी को भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही बाजार में राखी समेत अन्य सामग्री की खरीदारी हुई. देर शाम तक बाजार में लोगों की चहल-पहल रही. चक्रधरपुर बाजार में लगी राखियों की दुकान में पांच रुपये से दो सौ रुपये तक की राखी उपलब्ध रही.

Undefined
Raksha bandhan 2023: एक धागे में आज बंधेगा भाई-बहन का अटूट प्यार, बाजारों में रही चहल-पहल, देखें pics 8

लोहरदगा : रेशम की डोर से बहनें आज बंधेगी भाइयों की कलाई

रक्षाबंधन त्योहार को लेकर लोहरदगा शहर का बाजार भी गुलजार रहा. बुधवार को दिनभर राखियां व मिठाइयों की दुकानों में भीड़ देखी गयी. भाई-बहन का पवित्र त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. बहनें अपने भाइयों की कलाइयों में रेशम की डोर बांधने के लिए दुकानों में रंग-बिरंगे आकर्षक राखियों को पसंद कर खरीदारी में जुटी रही. शहर के तमाम छोटे-बड़े दुकान व फुटपाथ पर भी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक आकर्षक राखी का स्टॉक किया गया था. कई दुकानों में आकर्षक रूप से राखियों को डिस्प्ले पर सजाया गया. बाजार में फैंसी राखियों की मांग देखी गयी. स्टोन, मोती, जरकन व मेटल से निर्मित राखी के साथ रुद्वाक्ष व स्टाइलिश ब्रेसलेट राखियां और छोटे बच्चों के लिए टैडी, छोटा भीम, डोरीमोम, पवजी सहित विभिन्न तरह के आकर्षक राखियों की खरीदारी हुई. बाजार में राखी पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक उपलब्ध रहे.

Undefined
Raksha bandhan 2023: एक धागे में आज बंधेगा भाई-बहन का अटूट प्यार, बाजारों में रही चहल-पहल, देखें pics 9

गुमला : रक्षा बंधन पर्व आज, बच्चों में खुशी

गुमला जिले में रक्षा बंधन पर्व की पूरी तैयारी हो गयी है. राखी व मिठाई की दुकान सज गयी है. पर्व को लेकर बुधवार को बहनों ने खरीदारी की है. बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई स्कूलों में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया. उत्सव के बाद स्कूलों की छुटटी कर दी गयी. रक्षा बंधन पर्व पर गुमला जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. जगह-जगह रंग-बिरंगी राखी की दुकानें सजी है. राखी दुकानदार सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार राखी की बिक्री अच्छी है. हर तरह की राखी दो रुपये से लेकर 200 रुपये तक की है. राखी दिल्ली और कोलकता से लाया गया है. मिठाई दुकानदार धीरज केशरी ने बताया कि राखी को लेकर खासकर हमारे होटल में अनेकों तरह की मिठाईयां उपलब्ध है जो 200 रुपये से 460 रुपये किलो बिक रहा है.

Undefined
Raksha bandhan 2023: एक धागे में आज बंधेगा भाई-बहन का अटूट प्यार, बाजारों में रही चहल-पहल, देखें pics 10

पलामू : रक्षा बंधन को लेकर राखी व मिठाई से पटा बाजार

रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बुधवार को पलामू के मोहम्मदगंज बाजार में राखी व मिठाई खरीददारी को लेकर दुकानों पर भीड़ लगी रही. रक्षा बंधन का त्योहार गुरुवार को मनायी जायेगी. स्टेशन रोड, साप्ताहिक बाजार में सड़क किनारे टेंट व स्टाल लगाकर मिठाई व राखी की दुकान को सजाया गया था. विभिन्न दुकानों में रेडीमेड मिठाई का भरमार था.जबकि होटलों में बने गुणवत्तापूर्ण मिठाई की भी बिक्री जमकर किया गया . मोहम्मदगंज प्रखंड में कुल मिलाकर करीब 15 से 20 क्विंटल मिठाई बिक्री होने का अनुमान है. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि दस रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की राखी की खरीददारी ज्यादा हुयी. कुछ ट्रेनों के बंद होने से मोहम्मदगंज के बाजारों में इसका आंशिक असर पड़ा है . भाइयों के कलाइयों में बहन का रक्षा सूत्र बांधने को लेकर वाहनों में आने जाने वालों की भीड़ बढ गयी हैं.

Also Read: Mehndi Design PHOTOS: फेस्टिव सीजन में लगाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Also Read: Raksha Bandhan Mehndi Design PHOTOS: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें