12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan: आकर्षक राखियों से पटा हजारीबाग और जामताड़ा का बाजार, 5 से 300 रुपये तक की राखी है उपलब्ध

रक्षा बंधन का त्याेहार राखी को लेकर हजारीबाग, जामताड़ा समेत अन्य बाजारों में चहल-पहल तेज हो गयी है. पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध है. बच्चों को कार्टून कैरेक्टर और रंगबिरंगी एलएडी राखी काफी पसंद की जा रही है

Raksha Bandhan: राखी को लेकर हजारीबाग और जामताड़ा के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजार में राखी बेचने के लिये अस्थाई स्टॉल लगाये गये हैं. राखी का बाजार सजधज कर तैयार हो गया है. बच्चों को कार्टून कैरेक्टर और रंगबिरंगी एलएडी राखी काफी पसंद की जा रही है. यहां के बाजारों में पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखी उपलब्ध है.

Undefined
Raksha bandhan: आकर्षक राखियों से पटा हजारीबाग और जामताड़ा का बाजार, 5 से 300 रुपये तक की राखी है उपलब्ध 2

हजारीबाग शहर में राखी से सजा बाजार

हजारीबाग शहर के पेगोडा चौक की दोनों ओर राखी के अस्थायी दुकान लगायी गयी है. इसके अलावा मेन रोड, झंडा चौक, मालवीय मार्ग, सरदार चोक, मटवारी, दीपूगढ़ा, बड़ीबाजार, कल्लू चौक, इंद्रपुरी चौक पर राखी का स्टॉल लगाया गया है. बाजार में पांच रुपये से लेकर ढाई सौ रुपये तक का राखी उपलब्ध है. हजारीबाग राखी बाजार में इस वर्ष स्वदेशी राखी छाया हुआ हैं. तरह तरह के राखी बहन अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिये खरीदारी कर रहे हैं. जड़ी राखी, फैंसी राखी, मेटल राखी, नग राखी, जोड़ा राखी स्टॉल में छाये हुए हैं. पैगोडा चौक स्थित राखी स्टॉल लगाया अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि हमारी दुकान में जड़ी राखी 60 रुपया से, फैंसी राखी 45 रू, नग राखी 30 रू. जोडा राखी 80 रुपया से दुकान में उपलब्ध है.दुकानदार दीप प्रकाश ने बताया कि बच्चों के लिये एलएडी राखी और विभिन्न कार्टून करेक्टर के राखी उपलब्ध है.

Also Read: VIDEO: इस रक्षाबंधन ट्रेंड में हैं ये राखियां, कुछ को खल रही रेशम की डोर

राखी बांधने का शुभ मुहुर्त 31 अगस्त की सुबह 7.07 बजे तक

डॉ अनुग्रह नारायण शर्मा ने बताया कि इस बार पूर्णिमा की तिथि 30 अगस्त, 2023 की शाम से शुरू होकर 31 अगस्त, 2023 गुरुवार तक रहेगी. जिसकी वजह से इस वर्ष रक्षा बंधन का पर्व दो दिन मनाया जायेगा. 30 अगस्त को पूरे दिन रात 9.02 बजे तक भद्रा नक्षत्र रहेगी. इस वजह से 30 अगस्त को रात्रि 9.03 बजे राखी बांध सकते है. उन्होने बताया कि 31 अगस्त की सुबह 7.07 मिनट तक राखी बांधने के लिये शुभ समय है. उदया तिथि के आधार पर 31 अगस्त को पूरे दिन राखी बांध सकते हैं.

बंदियों को निर्धारित समय पर बहनें बांधेंगी राखी

हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में रक्षा बंधन के दिन बंदियों राखी बांधने के लिये जेल प्रशासन विशेष व्यवस्था करेगी. इस दौरान जेल के मुलाकाती काउंटर पर विशेष व्यवस्था की जायेगी. जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने बताया कि 31 अगस्त को बंदियों के बहने राखी बांधने के लिये आयेंगी. उन्हे राखी बांधने के लिये आदेश दिये जायेंगे. मुलाकाती के निर्धारित समय ही दूर दराज से आये बहने अपने भाईयों को राखी बांध सकेंगी.

Also Read: Video: भाई को राखी बांधते वक्त भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये चीजें

राखी भेजने के लिए विशेष लिफाफा

डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए विशेष लिफाफा जारी किया है. यह लिफाफा पूरी तरह से वाटर प्रूफ है. दारू डाक घर के कर्मचारी छोटी प्रसाद ने बताया कि डाक विभाग स्पीड पोस्ट से राखी भेजने के लिए 42 रुपये और रजिस्ट्री के लिए 22 रुपये निर्धारित किया है. काफी संख्या में बहने डाक विभाग के माध्यम से राखी को अपने भाईयों तक पहुंचा रहा है.

19 वर्ष बाद रक्षा बंधन मलमास माह में

डॉ अनुग्रह नारायण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का रक्षा बंधन का विशेष महत्व है. 19 साल के बाद यह संयोग आया हे कि रक्षा बंधन मलमास माह में मनाया जायेगा. वर्ष 2004 में सावन माह दो महीने का था. इस वर्ष भी सावन का महीना दो माह का है. सावन का पहला महीना चार जुलाई को शुरू हुआ था. मलमास माह का समापन 31 अगस्त को होगा.

Also Read: VIDEO: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के ‘देवदूत’ अतुल गेरा को झारखंड गौरव सम्मान, रक्तदान अभियान से जुड़ें

केबी महिला कालेज की छात्राओं ने कहा : पर्व का रहता है इंतजार

केबी महिला कालेज की छात्रा बिंदिया कुमारी ने बताया कि इस पर्व का इंतजार हम साल भर करते हैं. इस वर्ष मेरे लिये यह पर्व विशेष रहेगा. छात्रा प्रीति कुशवाहा ने कहा कि भाई बहन का यह अटूट त्योहार है. सरहद पर जो भाई देश के रक्षा के लिये खड़ा है उन्हे भी पर्व शुभकामना देती हूं. छात्रा प्रेरणा कुमारी ने बताया कि यह पर्व भाई बहन का सबसे बड़ा पर्व है.

जामताड़ा के बाजार में पसंदीदा कार्टून केरेक्टर वाली राखी की अधिक मांग

भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन में अब मात्र चंद दिन ही रह गए हैं. बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर अपनी सुरक्षा को वचन लेती हैं. इस खास त्योहार को देखते हुए अब बाजार सज गए हैं. जामताड़ा के बाजार में तरह-तरह की राखियां मिल रही हैं. बाजार में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर रोनक आ गयी है. दुकानदार अपनी दुकानों और कई लोगों ने खाली पड़ी जगहों पर शामियाना लगाकर राखियों से दुकानें सजा रखी हैं. बाजार की प्रत्येक रोड जगमगा उठी है. जामताड़ा में इस बार स्पेशल राखी की धूम है. इस समय बाजार में श्री, ओम, अमित, संगम राखी लोगों की पहली पसंदीदा राखी बन रही हैं. प्रतिष्ठानों पर नये नये मिष्ठानों को बनाने का कार्य शुरू हो गयी है. नयी-नयी विभिन्न डिजायनों में राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. सर्राफा बाजार में चकाचौंद शुरू हो गयी है. सोने-चांदी की राखियों में भी मन भावन डिजाइन आ रहीं हैं. लोगों ने अभी से शॉपिंग करना शुरू कर दिया है. कई लोग देवी-देवताओं की मूर्तियों वाली राखियां पसंद कर रहे हैं. वहीं, मिष्ठानों की दुकानों में घेवर मिष्ठान की मांग बढ़ गयी है. प्रतिष्ठानों में नये-नये स्वादिष्ट मिष्ठान बनाये जा रहे हैं. वहीं, लोग कान्हा के नये-नये डिजाइन के आकर्षक वस्त्रों, मुकुट आदि को खरीद रहे हैं.

Also Read: VIDEO: साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल को मिला झारखंड गौरव सम्मान, बेस्ट सेलर में शुमार है इनकी किताबें

10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखी उपलब्ध

रक्षाबंधन को अब केवल तीन दिन और बचे हैं. डाक से भेजी जाने वाली राखियों की खरीदी हो चुकी है. राखी का कारोबार करने वाले अमित कुमार ने बताया कि बाजार में बच्चों के लिए कार्टून केरेक्टर्स वाली राखियां बहनें पसंद कर रही हैं. ज्यादातर युवतियां रेशम के धागे पसंद कर रही हैं, बाजार में 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखियां हैं. चांदी की राखी भी बाजार में आई हैं. जामताड़ा मेन बाजार रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, दुमका रोड लगभग सभी बाजार में दुकानदार राखियां बेच रहे हैं. राखी कारोबारियों का कहना है कि आम तौर पर युवतियां अंतिम दिनों में राखियां खरीदती हैं. उस दिन ज्यादा भीड़ होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें