Raksha Bandhan 2021: कल है रक्षाबंधन का त्योहार, राखी बांधते समय इन बातों का रखें ध्यान

Raksha Bandhan 2021: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम को समर्पित है. इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा नहीं है. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना के लिए रक्षा सूत्र बांधती हैं और आरती उतारती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 1:40 PM

Raksha Bandhan 2021: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम को समर्पित है. इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा नहीं है. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना के लिए रक्षा सूत्र बांधती हैं और आरती उतारती है. फिर माथे पर तिलक लगाती है और मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा करती है. इसके बाद भाई अपनी बहन को तोहफा देते हैं. आइए जानते है राखी बांधने के दौरान किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए…

भद्रा और राहु काल का रखें ध्यान

भाई की कलाई में राखी बाधते समय मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए. इस दिन भद्रा और राहुकाल में भूलकर भी भाई की कलाई में राखी नहीं बांधनी चाहिए. ये दोनों ही समय अशुभ माने जाते हैं. भद्रा और राहुकाल में किए गए कार्य में सफलता नहीं मिलती है.

टूट अक्षत का प्रयोग न करें

शास्त्रों के अनुसार, भाई के माथे पर अक्षत और रोली का तिलक लगाया जाता है. भाई को तिलक के समय अक्षत् लगाने के लिए खड़े चावल का प्रयोग करें, टूटे चावल का प्रयोग भूल से भी न करें. अक्षत् का अर्थ ही होता है जिसकी कोई क्षति न हो.

दिशा का रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, राखी बांधते समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. राखी बांधते समय बहनें इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख दक्षिण दिशा में न हो. बल्कि उनका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए .

बहन को उपहार में न दें

भाई अपनी बहन को उपहार के रूप में बहन को रूमाल और तौलिया नहीं देना चाहिए. इसके साथ ही बहनों को धारदार या नुकीली चीजें भी नहीं देनी चाहिए. इसके अलावा दर्पण और फोटो फ्रेम जैसे गिफ्ट भी देने से बचें.

इस रंग से बचें

रक्षाबंधन के अवसर पर आपको काले रंग के प्रयोग से बचना चाहिए. यह रंग नकारात्मकता को दर्शाता है. संभव हो तो अपने भाई की राशि के अनुसार राखी के रंग का चयन करें.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version