29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakul-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक है. साल 2021 में कपल ने अपने रिश्तो को इंस्टा पर आधिकारिक बना दिया था. अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. कपल अगले महीने शादी करने जा रहे हैं.

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 11

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही एक-दूसरे को हो जाएंगे. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब फरवरी में कपल सात फेरे लेने वाले है.

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 12

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने साल 2021 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. रकुल के जन्मदिन पर एक्टर ने ये फोटो शेयर कर लिखा था, “तुम्हारे साथ, दिन दिन जैसे नहीं लगते. तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट खाना खाने में कोई मजा नहीं है.”

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 13

पैपराजी हैंडल वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर दावा किया कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 22 फरवरी, 2024 को शादी कर सकते है. वहीं, हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कपल गोवा में अपने दोस्तों और परिवार की मौजदूगी में सात फेरे लेंगे.

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 14

अंदरूनी सूत्र कहते हैं, “वे वास्तव में निजी लोग हैं और शादी को भी निजी रखना चाहते हैं. वे शादी के जश्न में व्यस्त होने से पहले छुट्टी का आनंद ले रहे हैं. सूत्र ने बताया कि जैकी फिलहाल अपनी बैचलर पार्टी बैंकॉक में मना रहे है. रकुल भी वहीं है और अपने ब्रेक को एजॉय कर रही है.

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 15

अनुपमा चोपड़ा के साथ एक इंटरव्यू में रकुल ने जैकी संग रिश्ते को लेकर कहा था, “हम दोनों की राय है कि रिश्ते में छिपाने या धूर्तता करने जैसा कुछ भी नहीं है. यदि आप एक हैं, तो सबसे अच्छी बात यह है कि एक-दूसरे को सम्मान दें और इसे स्वीकार करें.”

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 16

कुछ दिन पहले ही रकुल ने अपने बॉयफ्रेंड जैकी के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था. रकुल ने लिखा था, “हैप्पी जन्मदिन मुबारक हो मेरे लव. इस जन्मदिन पर और हर दिन मैं कामना करती हूं कि आपको वह सब भरपूर मिले जो आप चाहते हैं.”

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 17

वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल कमल हासन के साथ इंडियन 2 में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर भी है. बता दें कि पहला भाग 1996 में रिलीज हुआ था.

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 18

रकुल की पहली फिल्म कन्नड़ में थी. रकुल केवल 18 वर्ष की थीं जब उन्होंने कुछ एक्स्ट्रा पॉकेट मनी कमाने के उद्देश्य से 2009 में गिल्ली के साथ डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें गोल्फ का शौक है और वह राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी थी.

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 19

रकुल प्रीत सिंह ने साल 2011 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था और इसमें वो पांचवें रनर-अप बनी थी. वहीं, इस्टाग्राम पर उनकी बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत तसवीरें मौजूद है.

Undefined
Rakul-jackky wedding: रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी फरवरी में इस तारीख को लेंगे सात फेरे, डिटेल्स आई सामने 20

जैकी भगनानी अपने अगले प्रोडक्शन बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ है और ये अगले साल रिलीज होगी.

Also Read: आखिर क्यों 14 घंटे तक पानी में रही रकुल प्रीत सिंह, एक्ट्रेस ने खुद बताई पूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें