29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: आज जैकी की दुल्हन बनेगी रकुल, जानें गेस्ट से लेकर वेडिंग का पूरा शेड्यूल

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फाइनली आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल आलीशान आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में एक भव्य समारोह में सात फेरे लेंगे. आपको बताते हैं वेडिंग का पूरा शेड्यूल.

Rakui News5
Rakul preet singh-jackky bhagnani wedding

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. कपल की शादी में अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप, रमेश तौरानी, रूमी जाफरी, रोहित धवन, जानवी देसाई धवन, वरुण धवन, नताशा दलाल शामिल होंगे.

Rakul8
Rakul preet singh-jackky bhagnani wedding

जैकी के पिता, वाशु भगनानी, और उनकी बहन, दीपशिखा, और रकुल के माता-पिता, राजेंद्र सिंह और कुलविंदर सिंह ने पैपराजी को पोज दिया. रकुल के माता-पिता को हाथ जोड़कर शादी को कवर करने के लिए धन्यवाद दिया.

Rakul7
Rakul preet singh-jackky bhagnani wedding

रकुल और जैकी आज आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में सात फेरे लेंगे, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. मंगलवार को मेहंदी और संगीत समारोह हुआ. कहा जा रहा है कि संगीत की थीम ‘शिमर’ थी.

Rakui News6
Rakul preet singh-jackky bhagnani wedding

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संगीत में जैकी ने अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए एक स्पेशल प्रेम गीत ‘बिन तेरे’ रकुल को डेडिकेट किया. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, दोनों पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेंगे.

Rakui News3
Rakul preet singh-jackky bhagnani wedding

रकुल और जैकी दोपहर 3.30 बजे के बाद सात फेरे लेंगे. शादी के बाद कपल अपने दोस्तों और परिवार के लिए आफ्टर पार्टी भी रख रहे है.

Rakui News2
Rakul preet singh-jackky bhagnani wedding

संगीत में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने पंजाबी ट्रैक ‘मुंडिये तो बच के राही’ पर डांस किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा और राज ने कलर कोऑर्डिनेटेड नेवी ब्लू कपड़े पहना था.

Rakui News
Rakul preet singh-jackky bhagnani wedding

रकुल और जैकी की शादी में मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. कपल खुद ही अपनी शादी की तसवीरें शेयर करेंगे.

Rakul9
Rakul preet singh-jackky bhagnani wedding

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल और जैकी अपने खास दिन के लिए 5 डिजाइनर्स के कपड़े पहनेंगे. तरुण तहिलयानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल, और अर्पिता मेहता उनके कपड़े डिजाइन कर रहे हैं.

Rakul0
Rakul preet singh-jackky bhagnani wedding

रकुल और जैकी ने 10 अक्टूबर 2021 को अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. जैकी ने रकुल के लिए उनके जन्मदीन पर एक रोमांटिक पोस्ट डालकर दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.

Also Read: Rakul Preet Singh: जानें कैसे शुरू हुई थी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की लवस्टोरी, देखें ये VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें