अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत सिंह ने बताया कि, मैं सभी को ये जानकारी देना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मैंने खुद को क्वांरनटाइन कर लिया है. मैं फिलहाल एकदम सही हूं. मैं रेस्ट कर रही हूं और जल्द ही शूट पर लौटूंगी. रकुल प्रीत सिंह ने साथ ही ये भी कहा कि जो लोग उनसे मिले वह सब कोरोना का टेस्ट करवाएं.
अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं रकुल
कोरोना पॉजिटिव होने से पहले रकुल फिल्म मई डे की शूटिंग कर रही थीं. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) नजर आने वाले हैं. फिल्म में रकुल एक पायलट के रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग अजय देवगन ने 11 दिसंबर से शुरू की है. आपको बता दें रकुल के कोरोना पॉजिटिव होने से फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ सकता है. ये फिल्म अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस में बन रही है. फिल्म 29 अप्रैल 2022 में रिलीज होगी.
बॉलीवुड में थम नहीं रहा कोरोना का कहर
बता दें कि रकुलप्रीत सिंह से पहले हाल में कृति सैनन, नीतू कपूर, वरुण धवन, डायरेक्टर राज मेहता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.इससे पहले मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को तो कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया था.
रकुल ने ऐसे की थी अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत
बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2009 में रकुल ने कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें वह पांचवें स्थान पर रहीं. फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद रकुल प्रीत के हिंदी सिनेमा के दरवाजे खुल गए। उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों के बाद दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ हिमांश कोहली नजर आए थे. इसके बाद वो अय्यारी, मरजावां, दे दे प्यार दे, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.