12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली की रामगंगा नदी के किनारे पहले की शराब पार्टी, फिर दोस्त का नदी में फेंका शव, युवक की मौत

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास रामचंद्र नगर कॉलोनी निवासी रवि सोनकर उर्फ बॉबी (22 वर्ष) फर्नीचर का कारीगर था.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से गुजरने वाली रामगंगा नदी के किनारे पहले दोस्तों ने शराब पार्टी की. शराब के नशे में कहासुनी हो गई तो दोस्तों ने युवक की पीट पीटकर नदी में फेंक दिया. युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ कर रही है.शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास रामचंद्र नगर कॉलोनी निवासी रवि सोनकर उर्फ बॉबी (22 वर्ष) फर्नीचर का कारीगर था.

रामगंगा में नहाने की बात कहकर घर से निकला

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ रामगंगा में नहाने की बात कहकर घर से निकला था.रवि देर रात तक घर नहीं लौटा.मृतक के भाई जगतपाल ने बताया कि बॉबी के नंबर पर कॉल की तो उसके एक दोस्त ने कॉल रिसीव की.वह अपना नंबर समझकर बात करने लगा. वह उसको तलाशते हुए नदी के किनारे तक पहुंच गए.वहां बॉबी का दोस्त नशे की हालत में नदी के किनारे बैठा हुआ था.उससे बॉबी के बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ बता नहीं सका.इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

शरीर पर चोट के निशान 

कुछ ही देर बाद बिशारतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने बॉबी के दोस्त से सख्ती से पूछताछ की.इसके बाद दोस्त की निशानदेही पर बॉबी की नदी में तलाश की गई.इस दौरान बॉबी का शव नदी में पड़ा मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान थे.मृतक के परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने बॉबी की पीट पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद बॉबी का शव नदी में फेंक दिया.पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.इसके बाद पूछताछ कर रही है.बरेली में सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद रामगंगा नदी के किनारे काफी भीड़ लग गई.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.इसके साथ ही मामले की जांच में जुटी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें