Durga Puja 2022: एक सितंबर को कोलकाता में निकलेगी भव्य रैली, तीन हजार पुलिसवाले रहेंगे तैनात

Thanks UNESCO|Durga Puja 2022|Kolkata Rally|सुरक्षा के लिए गिरीश पार्क से लेकर डोरिना क्रॉसिंग तक 55 पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. रेड रोड पर भी विशेष इंतजाम किये गये हैं. रेड रोड पर बननेवाले मंच के आसपास सुरक्षा के लिए 10 डीसी मौजूद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 2:46 PM

Thanks UNESCO|Durga Puja 2022|Kolkata Rally|पश्चिम बंगाल के दुर्गोत्सव (West Bengal Durgotsav) को यूनाइटेड नेशंस एडुकेशन, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने ‘सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा दे दिया है. यूनेस्को का आभार (Thanks UNESCO) जताने के वास्ते राज्य सरकार एक सितंबर को भव्य रैली निकालेगी. रैली में हर बड़ी दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों के साथ ही 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भी मौजूद रहेंगे. इस भव्य रैली के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा की तैयारियां कर ली गयी हैं.

3,000 पुलिसकर्मी रहेंगे सुरक्षा में तैनात

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि गुरुवार एक सितंबर को कोलकाता पुलिस की ओर से थाने एवं ट्रैफिक विभाग से कुल तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. 22 डिप्टी कमिश्नर (डीसी) और 40 असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) रैंक के अधिकारी रैली की निगरानी करेंगे.

Also Read: बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टियां, 43 हजार क्लबों को 60 हजार रुपये की मदद

बनाये गये 55 पुलिस पिकेट

सुरक्षा के लिए गिरीश पार्क से लेकर डोरिना क्रॉसिंग तक 55 पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. रेड रोड पर भी विशेष इंतजाम किये गये हैं. रेड रोड पर बननेवाले मंच के आसपास सुरक्षा के लिए 10 डीसी मौजूद रहेंगे. दोपहर एक बजे के बाद से सेंट्रल एवेन्यू एवं रेड रोड के आसपास के इलाकों से गुजरनेवाले वाहनों को अम्हर्स्ट स्ट्रीट, स्ट्रांड रोड एवं एजेसी बोस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

विदेशी अतिथि भी लेंगे रैली का आनंद

ध्यान रहे कि गत 22 अगस्त को नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्यभर की दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस रंगारंग रैली की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन ऐतिहासिक होगा. विदेशी अतिथि भी इस रैली का आनंद लेंगे. रैली में शामिल दुर्गापूजा कमेटी के सदस्य शंखनाद करेंगे और पूजा की विशेष धुन में संगीत भी पेश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version