जंजीर करने के लिए राम चरण ने क्यों भरी थी हामी? इस एक्टर ने किया था मना, RRR स्टार का जवाब सुन हो जाएंगे हैरान

Ram Charan birthday: फिल्म जंजीर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. मूवी में राम चरण के साथ प्रियंका चोपड़ा थी. दरअसल, ये फिल्म रीमेक थी, जो साल 1973 में आई थी. जंजीर का रीमेक अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित किया गया था.

By Divya Keshri | March 27, 2023 8:17 AM
an image

Ram Charan Birthday: सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर सुर्खियों में है. आरआरआर के सॉन्ग ‘नाटु-नाटु’ (Naatu Naatu) ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. आज एक्टर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे है. राम अब ग्लोबल स्टार बन गए है, लेकिन क्या आप जानते है उन्होंने साल 2013 में फिल्म जंजीर से बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म को करने के पीछे उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया था.

फिल्म जंजीर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था राम चरण ने

फिल्म जंजीर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. मूवी में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा थी. दरअसल, ये फिल्म रीमेक थी, जो साल 1973 में आई थी. जंजीर का रीमेक अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित किया गया था. हैदराबाद टाइम्स संग इंटरव्यू में राम ने कहा था, बॉलीवुड में एक बड़े स्टार ने मुझसे कहा, क्या आप जानते है कि आपने खुद को क्या बना लिया है? जंजीर एक ऐसी फिल्म है जो हर भारतीय की निजी लाइब्रेरी में होती है. उसका अपना बेटा इसे आजमाना नहीं चाहता क्योंकि यह बहुत बड़ा बर्डन है. आप इसे क्यों करना चाहते हैं?

जंजीर करने के पीछ ये थी वजह

इसपर राम चरण ने बड़ा शानादर जवाब दिया था. एक्टर ने कहा, सर, मैं आपको बता दूं कि मैं दबाव को संभालने के लिए पैदा हुआ हूं. मेरे पास लोग आए हैं और कह रहे हैं कि मुझे अपने पिता का सपना पूरा करना है. लेकिन मिस्टर बच्चन की फिल्म के साथ उम्मीद और बढ़ जाती है. बता दें कि ओरजिनल वाले जंजीर में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, प्राण, अजीत खान और बिंदु जैसे स्टार्स थे.

Also Read: क्या विराट कोहली की बायोपिक में नजर आएंगे राम चरण? साउथ सुपरस्टार हैं बॉलीवुड के इस एक्टर के जबरा फैन
विराट कोहली का रोल करना चाहते है राम चरण?

हाल ही में आरआरआर एक्टर राम चरण से जब पूछा गया था कि वो एक ऐसी भूमिका थी जिसे वह भविष्य में निभाना चाहेंगे, तो अभिनेता ने खुलासा किया कि वह एक स्पोर्ट्स फिल्म करने के इच्छुक है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बड़े पर्दे पर विराट कोहली की भूमिका निभाना चाहेंगे. इसपर एक्टर ने तुरन्त जवाब दिया, वह कापी इंस्पायर करते है. मुझे लगता है, अगर मौका दिया जाए, तो यह शानदार होगा, क्योंकि मैं उनके जैसे दिखता भी हूं.

Exit mobile version