बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इनदिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक तरफ उन्हें अपनी फिल्मों में दमदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है, वहीं दूसरी तरफ इस साल की उनकी बहु प्रतिक्षित फिल्म ‘थलाइवी’ का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में उनकी एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हो रही है. वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने कंगना की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया है जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. साथ ही राम गोपाल वर्मा ने कंगना रनौत से माफी भी मांगी है.
‘मैं माफी मांगता हूं’
राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में ट्वीट किया,’ कंगना रनौत जो भी मजबूत राय रखती हैं, उसे कड़ी प्रतिक्रियाएं मिलती ही हैं. मैं ये स्वीकार करता हूं कि, मुझे लगा था कि आपने कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर बोल दिया था जब आपने खुद की तुलना हॉलीवुड की महान हस्तियों के साथ की थी. लेकिन अब मैं माफी चाहता हूं और इस बात से सौ प्रतिशत सहमत हूं कि इस दुनिया में आपकी जैसी बहुमुखी प्रतिभा वाली कोई एक्ट्रेस नहीं.’ उनका ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Hey @KanganaTeam I might disagree with u on certain overreaches in some specific regions but I want to salute u for being so super duper special #ThalaiviTrailer is just MINDBLOWING and I am sure JAYALALITHA must be thrilled in heaven 🙏🙏🙏
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 23, 2021
Well @KanganaTeam ,anyone with strong opinions is bound to provoke extreme reactions ..I must confess I felt urs a tall claim when u compared with Hollywood greats,but I now apologise and agree 100% that no other actress in the world has ever had ur versatility 💪💐👏 https://t.co/MqGCLHePJK
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 24, 2021
कंगना ने दिया ये जवाब
कंगना ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा,’ सर … मैं आपसे किसी भी बात पर असहमत नहीं हूं … मुझे आप बहुत पसंद है और आपकी बहुत सराहना करती हूं, इस अहंकार से भरी मृत गंभीर दुनिया में जहां इगो और प्राइड बहुत जल्द आहत हो जाया करती हैं, लेकिन आप किसी भी बात को इतनी गंभीरता से नहीं लेते, मैं आपकी इस खूबी की तारीफ करती हूं. तारीफ के लिए धन्यवाद.
Hey sir… I don’t disagree with you on anything… I like and appreciate you very much, in this dead serious world where egos and prides get hurt so easily I appreciate you cause you don’t take anything seriously not even yourself…. Thank you for compliments. https://t.co/bF8XpI83yG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 24, 2021
राजनीति में आने को लेकर कंगना ने कही थी ये बात
थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर खुद के राजनीति में आने को लेकर कंगना रनौत ने कहा था,’ मेरे लिए, राजनीति की दुनिया अनजान है. अगर आज मैं मुझे प्रभावित करने वाले मुद्दे को लेकर देश, राष्ट्रवाद, किसान या कानून के बारे में बात करती हूं तो मुझे कहा जाता है कि मैं नेता बनना चाहती हूं. ऐसा नहीं है. मैं एक नागरिक के तौर पर इन चीजों पर प्रतिक्रिया देती हूं. मेरा राजनीति से कोई वास्ता नहीं है.”
Also Read: क्या नेहा कक्कड़ के भाई को डेट कर रही हैं निक्की तम्बोली? ऐसी है खबरें
कब रिलीज होगी थलाइवी
बता दें कि, दिवंगत राजनेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जिंदगी पर बनी ये फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में 33 अप्रैल 2021 को रिलीज हो रही है. जयललिता के फिल्मो में संघर्ष से लेकर सफलता की बुलंदियों तक और फिर देश की सबसे प्रभावशाली राजनेता बनकर अमूल्य छाप छोड़ने के इस पूरे सफर को देखने के लिए आपको एक महीने का और इंतजार करना होगा.