आमिर खान और राम गोपाल के बीच इस वजह से आ गई थी दूरियां, निर्देशक ने बताया क्यों किया था ‘वो’ कमेंट

Ram Gopal Varma clarifies his controversial waiter comment about aamir khan acting in rangeela read details bud : आमिर खान (Aamir Khan)और फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma )ने इंडस्ट्री को रंगीला (Rangeela)जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. शानदार अभिनय से लेकर खूबसूरत गीतों तक, 1995 की ये फिल्म बेस्ट थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 8:15 PM

आमिर खान (Aamir Khan)और फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma )ने इंडस्ट्री को रंगीला (Rangeela)जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. शानदार अभिनय से लेकर खूबसूरत गीतों तक, 1995 की ये फिल्म बेस्ट थी. लेकिन फिल्ममेकर के आमिर के अभिनय को लेकर दिया गया विवादास्पद बयान दोनों के बीच दूरियां ले आया. जिसके बाद दोनों ने साथ काम नहीं किया. दरअसल रामगोपाल वर्मा ने कहा था कि फिल्म में वेटर की भूमिका निभानेवाले एक्टर ने आमिर से बेहतर काम किया था. आमिर को यह बात पसंद नहीं आई थ. अब रामगोपाल वर्मा ने इस बारे में खुलकर बात की है.

एक इंटरव्यू में आमिर के अभिनय के बारे में अपने विवादास्पद ‘वेटर’ कमेंट के बारे में बात करते हुए रामगोपाल वर्मा ने कहा कि, वे उस खास सीन के तकनीकी पहलुओं को समझाने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने एक हेडलाइन लिख दी कि वेटर आमिर से बेहतर था. बता दें कि, इस इंटरव्यू के बाद आमिर ने रामगोपाल वर्मा से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन वो मौजूद नहीं थे. आमिर को लगा कि रामगोपाल उनसे जानबूझ कर संपर्क नहीं कर रहे हैं. इससे उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने सच में ऐसी कोई बात कही है.

बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में रामगोपाल वर्मा ने कहा, “मैं इस बात को हज़ारवीं बार स्पष्ट कर चुका हूं. खालिद मोहम्मद मेरा इंटरव्यू कर रहे थे और मैंने टेक्नीकल बात की. लोग यह नहीं समझते हैं कि एक परफॉरमेंस कैसे काम करता है. मैंने एक सीन के माध्यम से समझाया कि आमिर कहते हैं कि ‘तू इधर घुमा ना’. अब वेटर के एक्सप्रेशन है जो लोगों को हँसाती है. यह लाइन नहीं है. लाइन लिखी गई है और आमिर ने इसे सपाट रूप से कहा. लेकिन क्योंकि बहुत हँसी आई थी हमें लगता है कि यह आमिर की परफॉरमेंस है. अगर मैंने वेटर की सही कास्टिंग नहीं की होती और उसने सही एक्सप्रेशन नहीं दिया होता तो यह सीन सपाट होता.”

Also Read: अम‍िताभ बच्‍चन ने पोलैंड से मंगाये 50 ऑक्‍स‍िजन कंसंट्रेटर, मौत की अफवाह पर परेश रावल ने ली चुटकी | टॉप 10 न्यूज

उन्होंने आगे कहा, “यह मेरी गलती थी मैंने उस इंटरव्यू में टेक्नीकल डिटेल समझाने की कोशिश की. आमिर, पूरी दुनिया ने रंगीला देखी है और उन्हें यह पसंद आया और वो शख्स आधे सीन में है. अगर मैंने कहा कि वेटर आपसे बेहतर है, आपको क्या लगता है कि इससे कोई फर्क पड़ने वाला है. यूं ही उन्हें 100 फिल्मों के लिए साइन नहीं किया है.’ उन्होंने कहा, आमिर बहुत ही संवेदनशील और बहुत अच्छे इंसान हैं. वह सब, मुझे विश्वासघात लगा और यह मेरी गलती है.

Next Article

Exit mobile version