23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आये राम लला, मौनी माता ने तोड़ा मौन कहा : धनबाद के लोग सुखी रहें

उनके बेट ने बताया कि मां अभी 24 घंटे में दो घंटे के लिए ही मौन खोलेंगी. उनका मौन पूरी तरह कब खुलेगा, इस बाबत अभी उन्होंने कुछ नहीं बताया है. अभी वो अयोध्या में कुछ माह रहेंगी.

धनबाद : कोयलांचल की मौनी माता ने सीता राम, सीता राम कह कर सोमवार की संध्या 7.35 बजे अयोध्या मंदिर में 30 साल बाद अपना मौन तोड़ा. परिक्रमा करते वह लगातार सीता राम सीता राम बोले जा रहीं है. मंदिर में उपस्थित भक्त भाव विह्वल हो उनकी एक झलक पाने व उनके चरण स्पर्श करने को आतुर दिखे. पूरी सुरक्षा के साथ उन्हें मंदिर परिसर लाया गया था. मंदिर से उनके छोटे पुत्र हरि राम अग्रवाल ने उनके मौन तोड़ते समय लाइव कॉल कर प्रभात खबर को दिखाया. 10 मिनट के बाद उनसे बात करवायी. मौनी माता सरस्वती देवी अग्रवाल ने धनबाद के लिए कहा कि धनबाद मेरी कुटिया है. रामलला यहां के लोगों को सुखी रखें.

दो घंटे ही खोलेंगी मौन

उनके बेट ने बताया कि मां अभी 24 घंटे में दो घंटे के लिए ही मौन खोलेंगी. उनका मौन पूरी तरह कब खुलेगा, इस बाबत अभी उन्होंने कुछ नहीं बताया है. अभी वो अयोध्या में कुछ माह रहेंगी. उसके बाद अपने घर धनबाद लौटेंगी. मौन के समय इनका समय धार्मिक ग्रंथ पढ़ते, पूजा पाठ करते बीतता था. गौरतलब है कि मथुरा नगर की रहनेवाली मौनी मइया (सरस्वती अग्रवाल) ने छह दिसंबर 1992 को संकल्प लेते हुए मौन धारण किया था.

Also Read: प्रभु राम के रंग में रंगा धनबाद, मंदिरों में विशेष अनुष्ठान, कहीं शृंगार आरती, तो कहीं महाआरती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें