Ram Mandir Ayodhya: सजने लगा राम दरबार, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इन प्रमुख हस्तियों को किया गया आमंत्रित
राम मंदिर में मुख्य गर्भगृह सहित प्रवेश द्वार पर दरवाजे लगाए जा रहे हैं. यहां 44 दरवाजे लगाए जा रहे हैं. इनमें गर्भगृह में 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए जाएंगे.मुख्य आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा ने मंगलवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.
अयोध्या में विशेष मेहमानों और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी यानी 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इस मौके पर तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को भी आमंत्रित किया गया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी आमंत्रित किया गया है. मुकेश अंबानी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और विभिन्न मंदिरों में अक्सर दर्शन पूजन के लिए जाते हैं.
भारत के शीर्ष उद्योगपति और अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में खास मेहमानों में से एक हैं. अडानी समूह सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न कार्यों में सक्रिय रहता है. यूपी में उसके कई प्रोजेक्ट संचालित हैं.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी और लोकप्रिय निर्माता महावीर जैन का नाम भी है.
चंपत राय ने बताया कि हर राज्य की संस्थाएं और हर राज्य का प्रतिनिधित्व हो पाए इसके लिए 125 परंपराओं के संत, 13 अखाड़े, 6 दर्शन के दर्शनाचार्य को निमंत्रित किया गया है. इनमें निर्मल समाज के संत ज्ञान देव जी, रामभद्राचार्य जी, रामानुजाचार्य भास्कर आदि को आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
इस मौके पर विश्व के 50 देशों और सभी राज्यों से करीब 20 हजार अतिथि भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे. आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज और बाबा रामदेव को भी आमंत्रित किया गया है.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विभिन्न खिलाड़ियों को निमंत्रण भेजा गया है. पहली बार होगा कि क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दो भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली एकसाथ किसी धार्मिक स्थल के कार्यक्रम को देखने जाएंगे.
रामायण टीवी सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और मां सीता की भूमिका को बखूबी से पर्दे पर उतारने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को भी न्योता भेजा जा चुका है. इसके अलावा महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज भी आमंत्रित हैं.
मधुर भंडारकर और प्रसून जोशी भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नजर आएंगे. इसके अलावा मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी सहित दक्षिण सिनेमा के सितारों को भी आमंत्रित किया गया है.
केरल की आनंदमयी मां बेहद प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और संत हैं. उन्हें भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी जी का होना अनिवार्य है. लेकिन, उनकी सेहत को देखते हुए हम निवेदन करेंगे कि वह नहीं आएं. इसके अलावा मुरली मनोहर जोशी से मैं वार्ता कर कहा हूं कि वो सेहत के कारण नहीं आएं. लेकिन, वह जिद कर रहे कि मैं आऊंगा.