राम मंदिर के निर्माण में जायेगा झारखंड से 27 टन तांबा, अगले माह से शुरू होगी भेजने की तैयारी

घाटशिला के मऊभंडार आइसीसी कारखाना से राम मंदिर निर्माण के लिए 27 टन तांबा की मांग की गयी है. फरवरी माह से ही इसे भेजने की तैयारी शुरू हो जाएगी. वहीं इसकी सूचना मिलने के स्थानीय लोग गर्व महसूस कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 12:27 PM

(अजय पांडेय ) घाटशिला : घाटशिला में निर्मित तांबे का उपयोग अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण में होगा. मऊभंडार आइसीसी कारखाना से 27 टन तांबा की मांग की गयी है. एलएंडटी कंपनी से डिमांड ऑर्डर आइसीसी कंपनी को मिल चुका है. फरवरी माह से आइसीसी कंपनी में निर्मित तांबा को कटिंग कर अयोध्या भेजने की तैयारी शुरू होगी.

विदित हो कि दो माह पूर्व एलएंडटी कंपनी के पदाधिकारी मऊभंडार आये थे. यहां निर्मित तांबा का नमूना लेकर अयोध्या गये थे, ताकि इसकी गुणवता की जांच हो सके. घाटशिला में निर्मित तांबा के उपयोग अयोध्या राम मंदिर में होने की खबर से स्थानीय लोग गौरवान्वित हैं. राम मंदिर भारत का धरोहर है.

आइसीसी में नहीं हो रहा तांबा का उत्पादन

एक जनवरी से आइसीसी कारखाना में तांबा का उत्पादन नहीं हो रहा है. सुरदा समेत अन्य खदानों से कारखाना को अयस्क नहीं मिल रहा है. पिछले वर्ष के अंतिम में एलएंडटी के पदाधिकारियों ने आइसीसी से तांबे की मांग की थी. इसके कारण उनके लिए तांबा रखा गया था. अक्तूबर और नवंबर में रिफाइनरी से कारखाना में तांबे का उत्पादन हुआ.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version