Ayodhya Ram Mandir: UPSC, SSC या बैंकिंग की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं राम मंदिर से जुड़े ये प्रश्न
Ayodhya Ram Mandir,Ram Mandir Important Questions: अब अयोध्या व राम मंदिर से जुड़े प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पहले ज्यादा पूछे जाने की संभावना है. इसी को देखते हुए हम यहां श्रीराम मंदिर से जुड़े कुछ खास प्रश्नोत्तरी आपके लिए लेकर आए हैं जो आने वाली परीक्षाओं में आपकी मदर कर सकती है.
Ayodhya Ram Mandir,Ram Mandir Important Questions: आज यानी सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित विशेष अनुष्ठान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने रामलला की आरती की और भगवान राम की मूर्ति को दंडवत प्रणाम किया. अब अयोध्या व राम मंदिर से जुड़े प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पहले ज्यादा पूछे जाने की संभावना है. इसी को देखते हुए हम यहां श्रीराम मंदिर से जुड़े कुछ खास प्रश्नोत्तरी आपके लिए लेकर आए हैं जो आने वाली परीक्षाओं में आपकी मदर कर सकती है.
Also Read: CBSE Board Exam 2024: बोर्ड एग्जाम से पहले सीबीएसई ने खोला पोर्टल, छात्रों को भरनी होगी ये डिटेल्स
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर के लिए किस पारंपरिक वास्तुशिल्प शैली को अपनाया जा रहा है?
उत्तर : अयोध्या राम मंदिर को राजसी नागर शैली में बनाया गया है, जिसमें ऊंचे शिखर, स्तंभ मंडप और जटिल नक्काशी है जो उत्तर भारत की समृद्ध मंदिर विरासत से मेल खाती है.
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर का फैसला सुनाने वाले जज कौन थे?
उत्तर- वर्तमान के सीजेआई न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई , पूर्व प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर.
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर विवाद को सुलझाने में अदालती लड़ाई कितने समय तक चली?
उत्तर – अयोध्या राम मंदिर विवाद को सुलझाने में 134 वर्षों का लंबा समय लगा. 102 साल फैजाबाद जिला अदालत में, 23 साल इलाहाबाद हाईकोर्ट में और 9 साल सुप्रीम कोर्ट में मामला चला.
प्रश्न : राम मंदिर का पुनर्निर्माण (पुनर्स्थापना) कब से शुरू हुई?
उत्तर- 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिला पूजा कर श्रीराम मंदिर पुनर्स्थापना की शुरुआत की.
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर के मुख्य वास्तुकार कौन हैं?
उत्तर : अयोध्या राम मंदिर डिजाइन की परंपरा को चंद्रकांत सोमपुरा और उनके दो बेटे निखिल और आशीष इस मंदिर के वास्तुकार हैं. मुख्य वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा हैं.
प्रश्न : श्रीराम मंदिर के गर्भगृह की आसन शिला किस मार्बल (संगमरमर) से बनी है?
उत्तर : मकराना मार्बल (संगमरमर) से बनी है?
प्रश्न : राम जन्मभूमि अयोध्या को और किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : राम जन्मभूमि अयोध्या को साकेत के नाम से जाना जाता है.
प्रश्न : अयोध्या किस नदी के किनारे बसा है.
उत्तर : अयोध्या सरयू नदी के किनारे बसा है.
प्रश्न : राम मंदिर भूमि पूजन कब किया गया था?
उत्तर : 2020 में राम मंदिर भूमि पूजन हुआ था.
प्रश्न : राम मंदिर में द्वारों की कितनी संख्या होगी ?
उत्तर : मंदिर में कुल 44 द्वार का निर्माण किया गया है.
प्रश्न : राम मंदिर का परिमाप (लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई) क्या है?
उत्तर- लंबाई- 350 फिट, चौड़ाई- 250 फिट, ऊंचाई- 161 फिट.
प्रश्न : विष्णु पंचायतन के देवता कौन हैं?
उत्तर- 1- शिव, 2- मां दुर्गा, 3- हनुमान जी, 4- गणेश जी और 5- सूर्य देव.
प्रश्न : राम मंदिर फैसले की घोषणा की तारीख क्या थी?
उत्तर : माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर का फैसला सुनाया था.