10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झंडा, बैनर और रामधुन से राममय हुआ धनबाद

धनबाद के विधायक राज सिन्हा द्वारा यहां 151 किलो के लड्डू का भोग लगाया जायेगा. साथ ही भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. एक बड़ी एलइडी स्क्रीन पर अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा.

धनबाद : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के साथ धनबाद में भी जश्न का माहौल है. इस दिन को दीपावली और रामनवमी की तरह मनाया जा रहा है. झंडा, बैनर एवं रामधुन से पूरा कोयलांचल राममय हो गया है. लगभग सभी दुकानों, घरों में जय श्री राम लिखा केसरिया झंडा फहरा रहा है. आस्था का आलम यह है कि लोग अपने वाहनों में भी केसरिया पताका लगाकर चल रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न मंदिरों में सुंदर कांड पाठ, राम भजन के अलावा कई विशेष अनुष्ठान किये जायेंगे. बाजार में राम नाम व राम मंदिर से जुड़े सामानों की मांग बढ़ी है. रामनामी झंडा, पटाखें, टोपी, टी-शर्ट, राम मंदिर वाले कुर्ते और कुर्तियों का बाजारों में डिमांड है. राम मंदिर मॉडल की भी बाजार में भारी मांग है. इसके साथ ही राम दरबार की फ्रेम की हुई तस्वीर और राम मंदिर मॉडल को लोग अपने घरों में रखना और पूजा करना चाह रहे हैं. इसलिए इसकी मांग बढ़ गय है.

मानस मंदिर में 151 किलो का चढ़ेगा लड्डू, होगा भजन-कीर्तन

मानस मंदिर जगजीवन नगर में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रम होगा. धनबाद के विधायक राज सिन्हा द्वारा यहां 151 किलो के लड्डू का भोग लगाया जायेगा. साथ ही भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. एक बड़ी एलइडी स्क्रीन पर अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा. उनकी तरफ से सीएमपीएफ कार्यालय मोड़ से जगजीवन नगर स्थित विधायक के आवासीय कार्यालय तक महावीरी पताका लगाया जायेगा. मंदिर तथा विधायक कार्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

Also Read: धनबाद : 5100 दीयों से जगमग करेगा 47 साल पहले बना राम मंदिर जोड़ाफाटक, होंगे कई अनुष्ठान
पुलिस लाइन के समक्ष होगा प्रसारण :

महानगर सेवा समिति की बैठक शनिवार को श्रीबालाजी होटल में हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन होटल एवं एचडीएफसी बैंक के समीप मंच पर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण एलइडी स्क्रीन पर किया किया जाएगा. भाजपा नेता मुकेश पांडे ने बताया कि सोमवार को पुलिस लाइन हीरापुर क्षेत्र में शोभायात्रा निकालकर समापन पुलिस लाइन कार्यक्रम स्थल पर होगा. श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री राम स्तुति भी होगा. बैठक में मुकेश पांडेय, श्रवण झा, इंद्र सिंह, राजाराम दत्ता, सुनील पांडेय, विकास सॉ, धीरेंद्र ब्रह्मचारी, अखिलेश झा, अनिल कुमार शर्मा, नरेंद्र त्रिवेदी, राजेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, शेखर कुमार, बलदेव साव, संजय गुप्ता, पंचम अग्रवाल. अनिल रवानी, विजय अग्रवा, मुकेश गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद थे.

इन मंदिरों में भी होंगे धार्मिक अनुष्ठान

कुबरीटांड़ मंदिर परिसर, दुमदुमी काली मंदिर परिसर में रामायण पाठ व पूजन का आयोजन किया गया है. बरियो मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान होंगे. बस्तीपुर मंदिर में पूजा अर्चना होगी. किस्टोपुर दुर्गा मंदिर परिसर में पूजन एवं भक्ति जागरण का कार्यक्रम है. मुर्गाबनी दुर्गा पूजा स्थल में सीधा प्रसारण व पूजन उत्सव का कार्यक्रम होगा. रतनपुर दुर्गामंदिर तथा कापासाड़ा मंदिर में पूजन उत्सव के बाद खीर भोग वितरण किया जायेगा. हरिलाजोड़ी शंकर मंदिर में भी धार्मिक आयोजन रखा गया है. कौवाबांध मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर आकाशगंगा कॉलोनी, देवली दुर्गामंदिर, बरवापूर्व दुर्गामंदिर, कालाडीह शिव मंदिर में भी पूजन व भंडारा होगा.

मंदिरों में होंगे विशेष अनुष्ठान और भंडारा

वाणी मंदिर, गोविंदपुर : वाणी मंदिर स्थित तीनों मंदिरों को वाणी मंदिर समिति के सौजन्य से विद्युत सज्जा की गयी है. कार्यक्रम संयोजक अमरदीप सिंह ने बताया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन पूर्व रविवार से ही पूरे बाजार में राम भजन, सोमवार की सुबह आठ बजे से सुंदरकांड का पाठ व राम भजन कार्यक्रम शुरू होगा. प्राण प्रतिष्ठा के समय आतिशबाजी की जायेगी. इसके बाद भंडारा का आयोजन होगा. कार्यक्रम के संरक्षक नंदलाल अग्रवाल, संयोजक अमरदीप सिंह व दिनेश मंडल, बलराम साव, प्रदीप गुप्ता आदि व्यवस्था में लगे हुए हैं.

राम जानकी ठाकुरबाड़ी :

राम जानकी ठाकुरबाड़ी में नये मंदिर का शिलान्यास होगा. यहां भी भंडारा का आयोजन होगा. यहां व्यवस्था में शरत दुदानी, बलराम साव, राजेश शर्मा, रितेश शर्मा, कपिल सिंह, रॉकी चौरसिया आदि लगे हुए हैं.

दुर्गा मंदिर, ऊपर बाजार :

ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण व सीता की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा पाठ के बाद भंडारा का आयोजन होगा.

शिव मंदिर, महुबनी :

महुबनी शिव मंदिर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, विजय महामंत्र जाप के बाद भंडारा का आयोजन होगा. विहिप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विपिन मंडल, दीपक मंडल, संजय मंडल, इंद्रजीत मंडल, सुबोध बाउरी, सपन मंडल, संतोष भंडारी आदि सक्रिय हैं.

श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी, खिलकनाली :

श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी खिलकनाली में 24 घंटे के अखंड रामायण पाठ, पूजा पाठ, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें