Ram Navami 2021 Date, Kab Hai, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Significance, Mantra, Stuti: चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्री राम नवमी का पर्व मनाया जाना है. जिसकी तिथि इस बार 21 अप्रैल को पड़ रही है. वहीं, इस दौरान रामनवमी पूजा का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 02 मिनट से आरंभ हो जाएगा. जो कुल 02 घंटे 36 मिनट तक रहेगा. लेकिन, आपको बता दें कि रामनवमी पर एक अति शुभ मुहूर्त भी पड़ रहा है. आइये जानते है श्री राम पूजा विधि, मंत्र, महत्व व अति शुभ मुहूर्त के बारे में…
-
श्री रामनवमी 2021 तिथि: बुधवार, 21 अप्रैल 2021
-
नवमी तिथि आरम्भ: 21 अप्रैल 2021 को 00 बजकर 43 मिनट से
-
नवमी तिथि समाप्त: 22 अप्रैल 2021 को 00 बजकर 35 मिनट तक
-
राम नवमी शुभ मुहूर्त: 11 बजकर 02 मिनट से 13 बजकर 38 मिनट तक
-
कुल अवधि: 02 घंटे 36 मिनट तक
-
राम नवमी का सबसे शुभ मुहूर्त: 12 बजकर 20 मिनट से
-
सीता नवमी: 21 मई 2021, शुक्रवार
-
रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था
-
यही कारण है कि इस दिन सभी घरों में श्रद्धालु विशेष पूजा पाठ और हवन करते हैं
-
चैत्र नवरात्रि की समाप्ति भी इसी दिन हो रही है, जिस दिन मां दुर्गा को विदाई की जाती है
-
नवमी का व्रत एवं हवन बुधवार 21 अप्रैल को किया जाना है
-
भगवान श्री राम को विष्णु जी का अवतार माना जाता है
-
ऐसी मान्यता है कि विधि पूर्वक इनकी पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है व सारे कष्टों का भी नाश होता है.
Also Read: Kamada Ekadashi 2021: रामनवमी के अगले दिन रखा जाएगा कामदा एकादशी व्रत, जानें इसका महत्व, भगवान विष्णु की पूजा विधि व इस दिन बन रहे 7 शुभ मुहूर्तों के बारे में
-
रामनवमी के दिन अर्थात 21 की सुबह सूर्योदय से पूर्व उठ जाएं,
-
स्नानादि करें, स्वच्छ वस्त्र पहनें
-
नवमी पूजा आरंभ करें, श्री राम के समक्ष दीप प्रज्वलित करें और
-
सभी देवी-देवताओं का ध्यान लगाकर मनोकामनाएं मांगे
-
भगवान राम को मिष्ठान, फल, फूल आदि अर्पित करें
-
उनके मंत्र का जाप करें, संभव हो तो घर में हवन करवाएं व अंतिम में श्रीराम जी आरती करके पूजा समाप्त करें.
Also Read: 9 साल बाद Ram Navami 2021 पर दिखेगा पांच ग्रहों का शुभ संयोग, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त व पूजा विधि
जो नहीं होइ तात तुम पाहीं..’इस दोहे के जाप जरूर करें. ऐसी मान्यता है कि इससे भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणम्, नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम्.
ॐ नमो भगवते रामचंद्राय: इस मंत्र जाप से सारी परेशानियां दूर होंगी. ऐसे में रामनवमी के दिन इसका जाप जरूर करें.
Posted By: Sumit Kumar Verma