हजारीबाग में निकला रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस, बारिश भी कम न कर सकी भक्तों का उत्साह
बड़ा अखाड़ा, हनुमान मंदिर सहित अन्य जगहों पर महावीरी झंडा के साथ पूजा-अर्चना की गयी. करीब करीब जिले के सभी अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. जिनका अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया गया
हजारीबाग में रामनवमी का दूसरा मंगला जुलूस धूमधाम से निकला. शहर से लेकर प्रखंड तक अखाड़ाधारियों ने पारंपरिक अंदाज में जुलूस निकाला. मंगलवार शाम में हुई मूसलाधार बारिश और ठंडी हवा भी राम भक्तों का उत्साह कम नहीं कर सकी. बारिश थमने के बाद भक्त झूम कर सड़कों पर निकले और पूरे जोश से महावीरी झंडा के साथ मंगला जुलूस में भाग लिया. जुलूस में शामिल युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. ताशा पार्टी की धुन पर जम कर नृत्य किया.
वीरों के वीर हनुमान जब चले…. अंजलि का लाला बड़ा मतवाला, हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा…. श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…. जैसे गानों पर भक्त खूब झूमे. इस दौरान जय श्रीराम और जय बजरंगी बली के नारे से पूरा हजारीबाग शहर गूंज उठा.
इससे पहले बड़ा अखाड़ा, हनुमान मंदिर सहित अन्य जगहों पर महावीरी झंडा के साथ पूजा-अर्चना की गयी. न्यू एरिया, खिरगांव, छोटा ग्वालटोली बड़ा अखाड़ा, मटवारी, देवांगना, कोर्रा, मालवीय मार्ग, लाखे, ओरिया, चानो समेत सभी अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास, रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्षों, विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों ने सभी अखाड़ा समिति के सदस्यों का अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया.
चौक-चौराहों पर दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम :
मंगल जुलूस को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. पेट्रोलिंग वाहन गश्त करती रही. पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी और जवान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह तैनात किये गये थे.