Ram Navami 2022: झारखंड में रामनवमी शोभायात्रा में हुई झड़प में एक शख्स की मौत, 12 घायल, इंटरनेट सेवा बंद

Ram Navami 2022: लोहरदगा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने के बाद रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हिरही गांव के पास दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस दौरान 10 मोटरसाइकिल और एक वैन में आग लगा दी गई. इस हादसे में एक की मौत हो गयी. 12 लोग घायल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 2:46 PM

Ram Navami 2022: झारखंड के लोहरदगा जिले के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं. अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) अरविंद कुमार लाल ने बताया कि लोहरदगा शहर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और पूरे जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार मृतक चंदवा के बोदा गांव का था. बोदा गांव में पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प

लोहरदगा जिला अधिकारियों के अनुसार रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने के बाद रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हिरही गांव के पास दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस दौरान 10 मोटरसाइकिल और एक वैन में आग लगा दी गई. जिला अधिकारियों और पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में करीब एक घंटा लगा. लोहरदगा के पुलिस उपायुक्त (डीसी) वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा फिलहाल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड का त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसा: रेस्क्यू जारी, 8 सुरक्षित निकाले गये, हादसे पर क्या बोली हेमंत सरकार

तीन घायलों का रिम्स में चल रहा इलाज

अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) अरविंद कुमार लाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. कहीं कोई उपद्रव नहीं है. अफवाहें फैलने से रोकने के लिए शहर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाएंगी. उन्होंने बताया कि तीन लोगों की हालत गंभीर है और उनका रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज चल रहा है. अन्य छह घायल लोहरदगा के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हैं.

(इनपुट: भाषा)

Also Read: Jharkhand News: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश, झारखंड हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version