Ram Setu vs Thank God BO Collection Day 5: थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिछड़ी, जानें राम सेतु की कमाई

रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरुचा अभिनीत राम सेतु ने रिलीज के पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. शुरुआती अनुमानों को देखते हुए फिल्म का कुल कलेक्शन अब 48.55 करोड़ रुपये हो गया है.

By Budhmani Minj | October 30, 2022 11:30 AM

Ram Setu vs Thank God BO Collection Day 5: अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से आगे बढ़ रही है. लेकिन राम सेतु का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. चौथे दिन राम सेतु ने 7 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 42.4 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं थैंक गॉड चौथे दिन सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही कमा पाई जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 21 करोड़ रुपये हो गया है. जानें दोनों फिल्मों की पांचवें दिन की कमाई…

राम सेतु की पांचवें दिन की कमाई

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरुचा अभिनीत राम सेतु ने रिलीज के पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. शुरुआती अनुमानों को देखते हुए फिल्म का कुल कलेक्शन अब 48.55 करोड़ रुपये हो गया है. राम सेतु इस साल अक्षय की 5वीं फिल्म है. फिल्म ने कथित तौर पर पांचवें दिन 7.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

थैंक गॉड के पांचवें दिन की कमाई

वहीं अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड के कलेक्शन में 5वें दिन कोई खास बढ़त नहीं देखी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 3.85 करोड़ रुपये की कमाई की. टिकट खिड़की पर चौथे दिन की कमाई की तुलना में संग्रह में मामूली उछाल देखा गया है. थैंक गॉड का टोटल कलेक्शन अब 25.40 करोड़ रुपये हो गया है.

Also Read: द कपिल शर्मा शो को ‘अश्लील’ बताने को लेकर शैलेश लोढ़ा ने दी सफाई, बोले- मैंने कभी ऐसा नहीं कहा…
राम सेतु की कहानी

राम सेतु का निर्देशन फिल्म निर्माता अभिषेक शर्मा ने किया है. राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है जो एक पुरातत्वविद् का अनुसरण करता है जो यह जांचता है कि राम सेतु एक मिथक है या वास्तविकता. महाकाव्य रामायण के अनुसार, राम सेतु वानर की भगवान राम की सेना द्वारा अपनी पत्नी सीता को बचाने के लिए लंका पहुंचने के लिए बनाया गया एक पुल है. यह फिल्म अक्षय की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित है.

Next Article

Exit mobile version