राम मंदिर अयोध्या में बन रहा, विश्व हिंदू परिषद गोरखपुर में कराएगी रामायण ज्ञान परीक्षा,अनूठा होगा यह एग्जाम

विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामायण ज्ञान परीक्षा की योजना और रूपरेखा तैयार कर ली गई है.अब उसकी क्रियान्वयन में परिषद के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन स्कूलों में होगा.इस परीक्षा के पहले श्री राम कथा की जानकारी बच्चों को प्रसन्नवार दी जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2023 9:57 PM

गोरखपुर : विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में जनवरी में होने वाले श्री राम जन्मभूमि के लोकार्पण कार्यक्रम से देशवासियों को जोड़ने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.इसी कड़ी में वह परिषदीय बच्चों में भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धा भाव जगाने के लिए रामायण ज्ञान परीक्षा कराने की तैयारी में है. विश्व हिंदू परिषद बच्चों में भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धा भाव जगाने और उनके आदर्श से परिचय कराने के लिए रामायण ज्ञान परीक्षा कराने की तैयारी में है. इससे पहले युवाओं के लिए शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामायण ज्ञान परीक्षा की योजना और रूपरेखा तैयार कर ली गई है.अब उसकी क्रियान्वयन में परिषद के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन स्कूलों में होगा.इस परीक्षा के पहले श्री राम कथा की जानकारी बच्चों को प्रसन्नवार दी जाएगी. इसके लिए बच्चों में परिषद के अनुषांगिक संगठन महाराजा सुहेलदेव जन सेवा न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक सुबोध रामायण का वितरण किया जाएगा.50 पेज की पुस्तक में भगवान श्री राम से जुड़े प्रसंगों की प्रस्तुति रोचक तरीके से की गई है.जिससे कि बच्चों को उसे पढ़ने में आनंद आए और वह रुचि के साथ पूरी किताब पढ़ने को मजबूर हो जाए.

श्री राम के आदर्शों से परिचय कराने का परिषद का लक्ष्य

इस पुस्तक के जरिए भगवान श्री राम के आदर्शों से परिचय कराने का परिषद का लक्ष्य है.और राम राज्य की संकल्पना को साकार करना उद्देश्य.विश्व हिंदू परिषद द्वारा कराए जा रहे रामायण ज्ञान परीक्षा में जो बच्चे पास होंगे उन्हें परिषद प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करेगा. विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि बच्चों में सनातन संस्कृति की मूल्य की जागरण के लिए रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की ओर से कराया जा रहा है.परीक्षा स्कूल में होगी और बच्चों को सुबोध रामायण पुस्तक देकर इसकी तैयारी कराई जाएगी.भगवान श्री राम के आदर्श से परिचित होकर भी बच्चे रामराज की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकेंगे.


रामायण ज्ञान परीक्षा में होंगे ये सवाल

रामायण ज्ञान परीक्षा के लिए जो प्रश्न पत्र विश्व हिंदू परिषद के द्वारा तैयार कराया जायेगा.वह दो भाग में होगा.पहले भाग में बहुविकल्पीय प्रश्न है जबकि दूसरे भाग में अति लघु उत्तरीय सवाल है. बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या 40 है.वहीं अति लघु उत्तरीय प्रश्नों की 10 है.इस परीक्षा का पूर्णांक 100 अंक का होगा. 1 घंटे का समय इस परीक्षा में दिया जाएगा. हर सवाल दो अंक के होंगे.

ऐसे होंगे कुछ महत्वपूर्ण और रोचक सवाल

भगवान राम ने माता सीता की अग्नि परीक्षा क्यों ली ?

महर्षि विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण किस वन में गए ?

माता सीता के विवाह के लिए राजा जनक ने क्या प्रतिज्ञा की थी ?

कुंभकर्ण ने रावण को मूर्ख क्यों कहा ?

कैकेई दशरथ से कौन से दो वरदान मांगे थे ?

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Also Read: हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे दुधवा नेशनल पार्क, चूका टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट , ईको टूरिज्म को लेकर बना प्लान

Next Article

Exit mobile version