Prayagraj News: राम मंदिर निर्माण के साथ ही भाजपा सरकार ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या से चित्रकूट धाम तक राम वनगमन मार्ग को भी बनाने का रास्ता साफ कर दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 3500 करोड़ की लागत से बनने वाले राम वनगमन मार्ग की आधारशिला रखने के लिए 5 जनवरी को प्रयागराज आ रहे हैं. श्रृंगवेरपुर में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे.
राम वनगमन मार्ग प्रभु राम की जन्म स्थली अयोध्या से लेकर चित्रकूट धाम तक बनेगा. मार्ग को लेकर निर्माण विभाग द्वारा सर्वे कराया जा चुका है. अयोध्या से शुरू होकर प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी होते हुए चित्रकूट तक बनने वाले राम वनगमन मार्ग की कुल लंबाई 180 किमी होगी. निर्माण की कुल लागत ₹3500 करोड़ आयेगी.
केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के फाउंडेशन का कार्य लगभग पूरा होने और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य उद्घाटन के बाद भाजपा सरकार राम वनगमन मार्ग का शिलान्यास कर इसे भी अपनी उपलब्धियों में शामिल करा लेगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व में भी कई बार अपने दिए बयानों में साफ कर दिया था कि वह राम वनगमन मार्ग को विशेष रूप से तैयार कराएंगे.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज